ETV Bharat / state

तीन फेरे लेने के बाद चौथे फेरे में दुल्हन ने शादी से किया मना, बिना दुल्हन लौटी बारात - wedding in kanpur - WEDDING IN KANPUR

कानपुर में बाराती उस समय हैरान रह गए जब दुल्हन ने चौथा फेरा लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन को मौके पर मौजूद लोगों ने काफी देर तक समझाया लेकिन, उसने किसी की नहीं सुनी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 4:59 PM IST

कानपुर : यूपी कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत के गांव में शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ चौथा फेरे लेते समय अचानक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को मौके पर मौजूद लोगों ने काफी देर तक समझाया. हालांकि, इसके बावजूद भी उसने किसी की नहीं मानी और फिर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा. इस मामले में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिजनों ने अपनी बेटी की शादी रूरा में तय की थी. गोद भराई और तिलक के अलावा अन्य सभी मांगलिक कार्यक्रम में पूरे चुके थे. मंगलवार को जब दूल्हा गाजे-बाजे के साथ जब नाचते गाते बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा. सभी बारातियों को द्वारचार के साथ उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया.

दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला की रस्म को भी पूरा किया. सुबह जब फेरों की शुरुआत हुई, तो एक दूसरे के साथ फेरे लेने शुरू किए. चौथे फेरे की शुरुआत होते ही अचानक से दुल्हन बिगड़ गई, उसने गांठ को खोल दी और शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन के इस फैसले के बाद दोनों पक्ष काफी हैरान हो गए. दोनों पक्षों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास भी किया. इसके बावजूद भी वह नहीं मानी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. दुल्हन ने सभी के सामने कहा कि मैंने पहले ही दूल्हे को फोन पर बारात लाने के लिए मना कर दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने फैसला किया कि वह दिए गए उपहार को वापस कर देंगे.

इस मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया था. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी. वहां पर दोनों पक्षों ने लिखित रूप से समझौता कर लिया. दोनों पक्षों की ओर से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें : बहन को शादी में TV और अंगूठी देना चाहता था, गुस्साई पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर पति को मार डाला - BARABANKI Crime News

यह भी पढ़ें : अम्बेडकरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से बिगड़ी तबियत, 70 लोग जिला अस्पताल में भर्ती - Wedding Ceremony In Ambedkarnagar

कानपुर : यूपी कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत के गांव में शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ चौथा फेरे लेते समय अचानक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को मौके पर मौजूद लोगों ने काफी देर तक समझाया. हालांकि, इसके बावजूद भी उसने किसी की नहीं मानी और फिर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा. इस मामले में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिजनों ने अपनी बेटी की शादी रूरा में तय की थी. गोद भराई और तिलक के अलावा अन्य सभी मांगलिक कार्यक्रम में पूरे चुके थे. मंगलवार को जब दूल्हा गाजे-बाजे के साथ जब नाचते गाते बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा. सभी बारातियों को द्वारचार के साथ उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया.

दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला की रस्म को भी पूरा किया. सुबह जब फेरों की शुरुआत हुई, तो एक दूसरे के साथ फेरे लेने शुरू किए. चौथे फेरे की शुरुआत होते ही अचानक से दुल्हन बिगड़ गई, उसने गांठ को खोल दी और शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन के इस फैसले के बाद दोनों पक्ष काफी हैरान हो गए. दोनों पक्षों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास भी किया. इसके बावजूद भी वह नहीं मानी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. दुल्हन ने सभी के सामने कहा कि मैंने पहले ही दूल्हे को फोन पर बारात लाने के लिए मना कर दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने फैसला किया कि वह दिए गए उपहार को वापस कर देंगे.

इस मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया था. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी. वहां पर दोनों पक्षों ने लिखित रूप से समझौता कर लिया. दोनों पक्षों की ओर से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें : बहन को शादी में TV और अंगूठी देना चाहता था, गुस्साई पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर पति को मार डाला - BARABANKI Crime News

यह भी पढ़ें : अम्बेडकरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से बिगड़ी तबियत, 70 लोग जिला अस्पताल में भर्ती - Wedding Ceremony In Ambedkarnagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.