नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. दिल्ली में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार शाम दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को घने बादल छाए रह सकते हैं. शाम और रात के समय तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 30 से 40 प्रतिशत प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. जबकी फरीदाबाद में तापमान 27 डिग्री, गुरुग्राम में 26 डिग्री, गाजियाबाद में 27 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 27 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अर्लट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कमी आ सकती है, जो 34 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 151 अंक दर्ज किया गया है. वहीं, फरीदाबाद में 188, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 132, ग्रेटर नोएडा 174, नोएडा 149 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली में सिर्फ डीटीयू में AQI लेवल 245 अंक दर्ज किया गया है. जबकि अन्य इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के बीच दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
अलीपुर में 122, शादीपुर में 158, एनएसआईटी द्वारका में 196, आईटीओ में 101, सिरी फोर्ट में 136, मंदिर मार्ग 105, आरके पुरम 141, पंजाबी बाग में 149, जेएलएन स्टेडियम में 134, नेहरू नगर में 125, द्वारका सेक्टर 8 में 194, डॉ करणी सिंह शूटिंग में 147, अशोक विहार में 144, जहांगीरपुरी में 180, मथुरा रोड में 153, नजफगढ़ में 153, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 115, वजीरपुर में 154, आनंद विहार में 181, मुंडका में 165, लोधी रोड में 125, न्यू मोती बाग में AQI लेवल 115 अंक दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार, लेकिन बारिश ने कर दिया नुकसान