भोपाल। मध्यप्रदेश में गुलाबी ठंड का आगाज हो गया है. दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नरसिंहपुर और सागर को छोड़कर रात में अन्य शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. हालांकि गुना, रतलाम और खजुराहो समेत आसपास के जिलों में अभी भी दिन का पारा 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. लेकिन इसमें भी मामूली गिरावट देखी जा रही है.
15 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड के आसार
भोपाल के मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया "गुजरात के आसपास एक चक्रवात बना हुआ है. जिस कारण हवाओं की दिशा उत्तर की तरफ नहीं बन पा रही है. इसी कारण अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है. आने वाले 4 से 5 दिनों में और तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट होगी. वहीं मध्यप्रदेश में 15 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं."
खजुराहो सबसे गर्म और पचमढ़ी सबसे ठंडा
मध्यप्रदेश में रविवार को सबसे अधिक गर्म शहर खजुराहो रहा. यहां का तापमान 35.6 डिग्री तक पहुंच गया. इसी तरह गुना 35.2, रतलाम 35, उज्जैन 34.4 और दमोह का तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक ठंड पचमढ़ी में रही. यहां का न्यूनतम तापमान रविवार की रात 12.4 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि मंडला 13.6, रीवा 14.4 और मलाजखंड का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया.
नवंबर में ऐसा रहता है मध्यप्रदेश का मौसम
नवम्बर माह में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समाप्त हो जाने के बाद मौसम सामान्यतः शांत होता है. इस माह में आकाश सामान्यतः साफ या हल्के बादलों से घिरा दिखाई देता है. अक्टूबर के समान इस माह में उमस महसूस नहीं होती है. रात्रि के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. मानसून की आर्द्र हवाओं की जगह, उत्तरी हवाएं ले लेती है. सुबह सामान्यतः सुहावनी एवं शांत होती है.
नवंबर में भोपाल के मौसम का अनुमान
भोपाल में इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होता है. इस माह की औसत वर्षा 8.7 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.6 है. इस माह में सापेक्ष आर्दता 59 प्रतिशत से 43 प्रतिशत तक होती है. भोपाल में उच्चतम अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस 4 नवम्बर 1977 को दर्ज किया गया. जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस 30 नवम्बर 1941 को दर्ज किया गया.
ग्वालियर में नवंबर के मौसम का अनुमान
ग्वालियर में इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस होता है. इस माह की औसत वर्षा 6.8 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.2 है. इस माह में सापेक्ष आर्दता 74 प्रतिशत से 57 प्रतिशत तक होती है. ग्वालियर का उच्चतम अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस 2 नवम्बर 2001 को दर्ज किया गया. जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस 29 नवम्बर 1970 को दर्ज किया गया.
इंदौर में कैसा रहता है नवंबर का मौसम
इंदौर में इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस होता है. इस माह की औसत वर्षा 11 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.7 है. इस माह में सापेक्ष आर्दता 54 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक होती है. इंदौर का उच्चतम अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस 5 नवम्बर 1925 को दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस 25 नवम्बर 1938 को दर्ज किया गया.
उज्जैन में नवंबर माह में मौसम का हाल
उज्जैन में इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस होता है. इस माह की औसत वर्षा 14.1 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 1 है. इस माह में सापेक्ष आर्दता 70 प्रतिशत से 42 प्रतिशत तक होती है. उज्जैन का उच्चतम अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस 6 नवम्बर 2008 को दर्ज किया गया. जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस 30 नवम्बर 1974 को दर्ज किया गया.
ALSO READ : कोल्ड का काउंट डाउन, उंगलियों पर गिन लें इतने दिन, मध्य प्रदेश आ रही बर्फीली ठंड मॉनसून विदा फिर भी बारिश एमपी पर फिदा, इस तारीख से बढ़ने लगेगी ठंड, हो जाएं तैयार |
जबलपुर में कैसा रहता है नवंबर का मौसम
जबलपुर में इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होता है. इस माह की औसत वर्षा 10 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.7 है. इस माह में सापेक्ष आर्दता 69 प्रतिशत से 51 प्रतिशत तक होती है. वहीं जबलपुर का उच्चतम अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस 2 नवम्बर 1976 को दर्ज किया गया. निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस 12 नवम्बर 1889 को दर्ज किया गया.