ETV Bharat / state

हिमाचल में चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ, 22 नवबंर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार - HIMACHAL WEATHER UPDATE

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, प्रदेश में 22 नवबंर से बर्फबारी के आसार है.

हिमाचल मौसम अपडेट
हिमाचल मौसम अपडेट (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 11:12 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने निचले मैदानी इलाकों मंडी बिलासपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, 22 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की आशंका जताई है.

हालांकि, रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे. लाहौल-स्पीति और कुल्लू में तापमान में कमी दर्ज की गई. रविवार को ताबो में न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अन्य जिलों में तापमान सामान्य ही चल रहे हैं.

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "बीते दिन रोहतांग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहा. प्रदेश में 22 नवंबर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दौरान लाहौल-स्पीति जिला, चंबा और कांगड़ा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. 23 नवंबर को कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश में आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि, मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को खासकर वाहन चलाते हुए ऐतिहात बताने की सलाह दी गई है".

प्रदेश में बारिश न होने से किसान और बागवान परेशान: हिमाचल प्रदेश में बीते दो महीने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है. जिससे खासकर किसान और बागवान परेशान हैं. इस समय गेहूं की बिजाई का काम चला हुआ है, लेकिन बारिश न होने से बजाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में अभी भी किसानों को बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में किसी उद्योग से कम नहीं ये क्षेत्र, हर साल 10 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार, सालाना कारोबार ₹4000 करोड़ से अधिक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने निचले मैदानी इलाकों मंडी बिलासपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, 22 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की आशंका जताई है.

हालांकि, रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे. लाहौल-स्पीति और कुल्लू में तापमान में कमी दर्ज की गई. रविवार को ताबो में न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अन्य जिलों में तापमान सामान्य ही चल रहे हैं.

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "बीते दिन रोहतांग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहा. प्रदेश में 22 नवंबर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दौरान लाहौल-स्पीति जिला, चंबा और कांगड़ा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. 23 नवंबर को कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश में आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि, मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को खासकर वाहन चलाते हुए ऐतिहात बताने की सलाह दी गई है".

प्रदेश में बारिश न होने से किसान और बागवान परेशान: हिमाचल प्रदेश में बीते दो महीने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है. जिससे खासकर किसान और बागवान परेशान हैं. इस समय गेहूं की बिजाई का काम चला हुआ है, लेकिन बारिश न होने से बजाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में अभी भी किसानों को बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में किसी उद्योग से कम नहीं ये क्षेत्र, हर साल 10 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार, सालाना कारोबार ₹4000 करोड़ से अधिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.