लखनऊः उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी गलन वाली सर्दी जारी रही कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चली आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा देखा गया. उत्तर प्रदेश में इन दिनों घने कोहरे के साथ-साथ शीत लहर व गलन वाली सर्दी जारी है जिससे उत्तर प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्म कपड़े पहनने के बावजूद लोग ठंड से कांपने को मजबूर है. सुबह व शाम के समय लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी , बहराइच, बस्ती, सुल्तानपुर, झांसी समेत कई अन्य जिले अत्यधिक सेट दिन की चपेट में रहे वही बलिया व सोनभद्र में शीतलहर चलती रही. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घने कोहरे तथा कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।
इन जिलों में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने के कारण अत्यधिक शीत दिन रिकॉर्ड किया गया जिससे लोग घरों में कैद रहने पर मजबूर हुए. अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है वही न्यूनतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा दिन में बादल रहेंगे. अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जाए जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य है। वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है वही अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी