ETV Bharat / state

दो दिनों से हो रही बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, इंडिया गेट पर बारिश का लुत्फ उठाते दिखे सैलानी - Delhi RAIN - DELHI RAIN

Delhi RAIN: राजधानी में दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में कमी आने से फिज़ा में ठंडक घुल गई है. गुरुवार से रूक रूक कर हो रही बारिश से मौसम खुशगवार है. वहीं, कुछ जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना
बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते दो दिनों से लगातार मौसम में ठंडक बनी हुई है. गुरुवार देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि, सुबह के वक्त बारिश बंद हुई. फिर दोपहर के बाद अचानक से आसमान में काले और घने बादल छाए और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव और ट्रैफिक की समस्याएं भी सामने आ रही है. तस्वीर दिल्ली के इंडिया गेट कर्तव्य पथ एरिया की है, जहां पर लोग बारिश का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस बारिश में विदेशी सैलानी भी लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, जनपथ, अकबर रोड अशोका रोड फिरोज़ रोड नई दिल्ली चाणक्यपुरी करोल बाग मालवीय नगर जैसे तमाम इलाकों में बारिश से नजारा सुहाना हो गया है. बारिश से जहां लोगों को एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. दिल्ली में हो रही लगातार बारिश में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से घरों में एक कलर बंद करने की नौबत आ गई है. क्योंकि बारिश की वजह से तापमान में गिरावट है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज दिन भर बारिश को लेकर येलो अलर्ट पहले ही जारी किया गया था. आज और कल भी बारिश का मौसम विभाग के अनुसार पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में बारिश के बाद बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा होने से बचा

शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे इलाकों में भी यह बारिश देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तेज बारिश से मौसम में नमी, तापमान पर मौसम विभाग का आया नया अपडेट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते दो दिनों से लगातार मौसम में ठंडक बनी हुई है. गुरुवार देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि, सुबह के वक्त बारिश बंद हुई. फिर दोपहर के बाद अचानक से आसमान में काले और घने बादल छाए और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव और ट्रैफिक की समस्याएं भी सामने आ रही है. तस्वीर दिल्ली के इंडिया गेट कर्तव्य पथ एरिया की है, जहां पर लोग बारिश का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस बारिश में विदेशी सैलानी भी लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, जनपथ, अकबर रोड अशोका रोड फिरोज़ रोड नई दिल्ली चाणक्यपुरी करोल बाग मालवीय नगर जैसे तमाम इलाकों में बारिश से नजारा सुहाना हो गया है. बारिश से जहां लोगों को एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. दिल्ली में हो रही लगातार बारिश में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से घरों में एक कलर बंद करने की नौबत आ गई है. क्योंकि बारिश की वजह से तापमान में गिरावट है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज दिन भर बारिश को लेकर येलो अलर्ट पहले ही जारी किया गया था. आज और कल भी बारिश का मौसम विभाग के अनुसार पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में बारिश के बाद बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा होने से बचा

शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे इलाकों में भी यह बारिश देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तेज बारिश से मौसम में नमी, तापमान पर मौसम विभाग का आया नया अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.