ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में नौतपा के दूसरे दिन बदला मौसम, झमाझम हुई बारिश - Rain In Chittorgarh - RAIN IN CHITTORGARH

Rain In Nautapa, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में नौतपा के दूसरे ही दिन एकदम से मौसम बदल गया. यहां करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश हुई, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली.

Rain In Nautapa
झमाझम हुई बारिश (ETV BHARAT Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 5:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. नौतपा के दूसरे ही दिन शहर का मौसम एकदम से बदल गया. करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, सड़कों पर जलभराव जैसे दृश्य देखने को मिले. इस बीच पूरे शहर का मौसम सुहाना हो गया. दरअसल, रविवार सुबह से ही जिले में गर्मी का प्रचंड स्वरुप देखने को मिल रहा था. तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्म हवा के तेज झोंकों के चलते शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान पड़ गई थी. लोग अपने जरूरी कामों के लिए भी घर से नहीं निकले, लेकिन दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत दी.

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ का तापमान लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बीच रविवार को सुबह से ही सूर्य तपिश ने लोगों की हालत खराब कर दी थी. पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा था, लेकिन बारिश के चलते एकाएक तापमान में गिरावट आई. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो बारिश के चलते उमस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. साथ ही सोमवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी के आसार जाहिर किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - नौतपा में आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस, 33 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट - Heatwave In Rajasthan

वहीं, प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है. हीटवेव की वजह से कई लोगों की जान तक जा चुकी है. आलम यह है कि भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. वहीं, दोपहर के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का प्रकोप अभी और सात दिनों तक देखने को मिलेगा.

चित्तौड़गढ़. नौतपा के दूसरे ही दिन शहर का मौसम एकदम से बदल गया. करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, सड़कों पर जलभराव जैसे दृश्य देखने को मिले. इस बीच पूरे शहर का मौसम सुहाना हो गया. दरअसल, रविवार सुबह से ही जिले में गर्मी का प्रचंड स्वरुप देखने को मिल रहा था. तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्म हवा के तेज झोंकों के चलते शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान पड़ गई थी. लोग अपने जरूरी कामों के लिए भी घर से नहीं निकले, लेकिन दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत दी.

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ का तापमान लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बीच रविवार को सुबह से ही सूर्य तपिश ने लोगों की हालत खराब कर दी थी. पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा था, लेकिन बारिश के चलते एकाएक तापमान में गिरावट आई. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो बारिश के चलते उमस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. साथ ही सोमवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी के आसार जाहिर किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - नौतपा में आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस, 33 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट - Heatwave In Rajasthan

वहीं, प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है. हीटवेव की वजह से कई लोगों की जान तक जा चुकी है. आलम यह है कि भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. वहीं, दोपहर के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का प्रकोप अभी और सात दिनों तक देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.