रांची: गर्मी से परेशान झारखंड वासियों के लिए राहत देने वाली खबर है. झारखंड के ज्यादातर जिलों में मौसम ने करवट ली है. चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. ठंडी हवाएं चल रही हैं. बीच-बीच में हल्की बारिश से तपती मिट्टी की खूशबू अनोखा एहसास दिला रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बहरागोड़ा में 17.6 मिमी रिकॉर्ड हुई है. जबकि बोकारो में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 44.3 डिग्री सरायकेला में रिकॉर्ड हुआ है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है जो उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर स्थित है. वहीं नॉर्थ ओड़िशा से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ क्रिएट हुआ है जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से क्रॉस कर रहा है. इसके साथ दक्षिणी झारखंड पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन मर्ज हो गया है. इसकी वजह से अगले पांच दिनों तक झारखंड के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा, मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
आने वाले पांच दिनों में यानी 7 मई, 8 मई और 9 मई को कई जगहों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. साथ ही तेज हवा और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 8 मई और 9 मई को राज्य में कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है. 9 मई और 10 मई को हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं 11 मई को ही मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
ये भी पढ़ें-