रांचीः चुनावी वर्ष में झारखंड पर मौसम की मेहरबानी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इस मामले में धनबाद एकमात्र जिला है जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. यहां 1 जून से 10 सितंबर के बीच 1,100.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो सामान्य से करीब 21 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं पाकुड़ जिला की स्थिति अच्छी नहीं है. यहां अब तक सिर्फ 437.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत कम है. दरअसल, झारखंड में 882.2 मिमी तक बारिश को सामान्य कैटेगरी में रखा गया है. अगर किसी भी जिला में सामान्य से 19 प्रतिशत कम या 19 प्रतिशत अधिक बारिश होने पर उसे पर्याप्त माना जाता है.
इन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक पाकुड़ के अलावा साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, गुमला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में सामान्य से कम बारिश हुई है. राहत की बात है कि इन 11 जिलों में से साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम और हजारीबाग करीब-करीब सामान्य वर्षापात वाले जिला की श्रेणी में आ गए हैं. ओवरऑल देखा जाए तो पाकुड़ के बाद देवघर, लोहरदगा और चतरा चार ऐसे जिले हैं जहां और बारिश की जरूरत है.
राज्य में अब तक 53.3 मिमी हुई बारिश
राज्य स्तर पर देखें तो 10 सितंबर तक 753.3 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य (882.3 मिमी) से महज 15 प्रतिशत कम है. धनबाद के बाद रांची में सामान्य से 1 प्रतिशत, सिमडेगा में सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अलग-अलग जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. ऐसे में कमी की भरपाई की संभावना बनी हुई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
वहीं तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में रांची में 28.2 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 31.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. सबसे ज्यादा गोड्डा में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.
ये भी पढ़ें-