नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. महरौली-बदरपुर, तुगलकाबाद, साकेत, मालवीय नगर इलाकों में बारिश हुई, जिससे बुधवार को लोगों को गर्मी में मिली राहत जारी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं 25 से 30 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं तुगलकाबाद में एमबी रोड पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो आईटीओ से है। pic.twitter.com/C6hzR0vyJQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
इससे पहले बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं हवा में नमी का स्तर 74 से 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में 36 एमएम, पालम में 19.4 एमएम, लोदी रोड में 25 एमएम, रिज में 27.3 एमएम, आया नगर में 15 एमएम, डीयू में 30 एमएम और पूसा में 7 एमएम बारिश हुई.
एक्यूआई में हुआ सुधार: उधर बारिश के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 111 दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 156, गुरुग्राम 124, गाजियाबाद में 104, ग्रेटर नोएडा में 103 और नोएडा में 98 दर्ज किया गया.
#WATCH | The national capital of Delhi witnesses widespread rainfall this morning; Visuals from Minto Road underpass and Connaught Place pic.twitter.com/wKBKBAjbJH
— ANI (@ANI) July 25, 2024
वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 143, आईटीओ में 136, सिरी फोर्ट में 101, आरके पुरम 165, पंजाबी बाग में 128, पूसा में 104, आईजीआई एयरपोर्ट में 114, आया नगर में 125, द्वारका सेक्टर 8 में 143, पटपड़गंज में 122, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 132, जहांगीरपुरी में 149, रोहिणी में 40 और नरेला में एक्यूआई 158 रहा.
यह भी पढ़ें- बरसात में कैसे रखें बाइक का ख्याल?, जानिए बाइक एक्सपर्ट मैकेनिक से
इसके अलावा गाजीपुर में 144, आनंद विहार में 133, अलीपुर में 70 शादीपुर में 87, मंदिर मार्ग में 78, आया नगर में 73, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 70, अशोक विहार में 85, नजफगढ़ में 71, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 96, ओखला फेज टू में 88, बवाना में 93, श्री अरविंदो मार्ग में 98 और बुराड़ी क्रॉसिंग इलाके एक्यूआई 70 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से सुल्तानपुरी का अंडरपास जलमग्न, लोगों को हो रही भारी परेशानी