ETV Bharat / state

इंदौर के मॉल में लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी, BSF अधिकारियों ने दी जानकारी

Weapons Exhibition In Indore Mall: इंदौर में शनिवार को बीएसएफ द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. लोगों को इन हथियारों के बारे में जानकारी दी गई.

Weapons Exhibition In Indore Mall
इंदौर के मॉल में हथियारों की प्रदर्शनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 9:06 PM IST

इंदौर। एमपी की मिनी मुंबई इंदौर के एक मॉल में आज बीएसएफ द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं इस दौरान विभिन्न तरह की जानकारी वहां पर आने वाले शहरवासियों को भी अलग-अलग हथियारों के बारे में दी गई. बताते हैं बीएसएफ हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के बाद इस तरह की प्रदर्शनी विभिन्न जगहों पर लगता है. इसी कड़ी में इस बार शहर के एक मॉल में इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई.

Weapons exhibition in Indore mall
इंदौर के मॉल में हथियारों की प्रदर्शनी

हथियार प्रदर्शनी और बैंड डिस्पले का आयोजन

इंदौर में बीएसएफ द्वारा फोनिक्स मॉल में 'हथियारों की प्रदर्शनी' एवं 'बैंड डिस्प्ले' का आयोजन किया. सीएसडब्ल्यूटी ने इंदौर के फोनिक्स मॉल में एक उत्कृष्ट 'हथियार प्रदर्शनी' का आयोजन किया और देशभक्तिपूर्ण धुन बजाते हुए बीएसएफ के बैंड ने प्रदर्शन किया. जिसे देखने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे. बताया जा रहा है कि सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी) सीमा सुरक्षा बल ने आज फोनिक्स मॉल इंदौर में एक 'हथियार प्रदर्शनी' और 'बैंड डिस्प्ले' का आयोजन किया. यह आयोजन एक जागरूकता अभियान है.

Weapons exhibition in Indore mall
बीएसएफ अधिकारियों ने दी जानकारी

यहां पढ़ें...

कार्यक्रम की हुई सराहना

इस अवसर पर सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ, इंदौर के सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. समारोहपूर्ण बीएसएफ ब्रास बैंड ने भी कार्यक्रम में एक अलग रंग जोड़ा. बीएसएफ ब्रास बैंड द्वारा बजाई गई मधुर और देशभक्ति पूर्ण धुनों ने मॉल में मौजूद भीड़ में देशभक्ति की भावना भर दी. हथियार और बैंड प्रदर्शनी के दैरान बीएसएफ की एक टीम ने उपस्थित सभा को संबोधित किया और उन्हें हथियारों एवं बीएसएफ में शामिल होने के अवसरों के बारे में जानकारी दी. वहां मौजूद युवाओं को इस रोजगार में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जनता ने कार्यक्रम देखा. कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई और जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

इंदौर। एमपी की मिनी मुंबई इंदौर के एक मॉल में आज बीएसएफ द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं इस दौरान विभिन्न तरह की जानकारी वहां पर आने वाले शहरवासियों को भी अलग-अलग हथियारों के बारे में दी गई. बताते हैं बीएसएफ हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के बाद इस तरह की प्रदर्शनी विभिन्न जगहों पर लगता है. इसी कड़ी में इस बार शहर के एक मॉल में इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई.

Weapons exhibition in Indore mall
इंदौर के मॉल में हथियारों की प्रदर्शनी

हथियार प्रदर्शनी और बैंड डिस्पले का आयोजन

इंदौर में बीएसएफ द्वारा फोनिक्स मॉल में 'हथियारों की प्रदर्शनी' एवं 'बैंड डिस्प्ले' का आयोजन किया. सीएसडब्ल्यूटी ने इंदौर के फोनिक्स मॉल में एक उत्कृष्ट 'हथियार प्रदर्शनी' का आयोजन किया और देशभक्तिपूर्ण धुन बजाते हुए बीएसएफ के बैंड ने प्रदर्शन किया. जिसे देखने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे. बताया जा रहा है कि सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी) सीमा सुरक्षा बल ने आज फोनिक्स मॉल इंदौर में एक 'हथियार प्रदर्शनी' और 'बैंड डिस्प्ले' का आयोजन किया. यह आयोजन एक जागरूकता अभियान है.

Weapons exhibition in Indore mall
बीएसएफ अधिकारियों ने दी जानकारी

यहां पढ़ें...

कार्यक्रम की हुई सराहना

इस अवसर पर सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ, इंदौर के सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. समारोहपूर्ण बीएसएफ ब्रास बैंड ने भी कार्यक्रम में एक अलग रंग जोड़ा. बीएसएफ ब्रास बैंड द्वारा बजाई गई मधुर और देशभक्ति पूर्ण धुनों ने मॉल में मौजूद भीड़ में देशभक्ति की भावना भर दी. हथियार और बैंड प्रदर्शनी के दैरान बीएसएफ की एक टीम ने उपस्थित सभा को संबोधित किया और उन्हें हथियारों एवं बीएसएफ में शामिल होने के अवसरों के बारे में जानकारी दी. वहां मौजूद युवाओं को इस रोजगार में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जनता ने कार्यक्रम देखा. कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई और जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.