ETV Bharat / state

दशहरा पर रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन, एसएसपी ने बताया शस्त्र का महत्व - DUSSEHRA 2024

रायपुर पुलिस लाइन में दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ.

Weapon worship in Raipur
दशहरा पर रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2024, 3:42 PM IST

रायपुर : रायपुर पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को शस्त्र पूजा की गई. इस शस्त्र पूजा में एसएसपी संतोष कुमार सिंह सपरिवार पहुंचे थे. शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई. पुलिस लाइन में पुलिस विभाग ने शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन का कार्यक्रम हुआ.

पुलिस विभाग के अफसर रहे मौजूद : शस्त्र पूजा के इस कार्यक्रम में जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस के अन्य स्टाफ मौजूद थे. विजयादशमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी. रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विजयादशमी के दिन हर साल पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाता है.

Weapon worship in Raipur
पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
Weapon worship in Raipur
एसएसपी ने बताया शस्त्र का महत्व (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस विभाग में शस्त्र का विशेष महत्व है. आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को कई बार शस्त्र भी उठाना पड़ता है. शस्त्र पूजा का आयोजन कर विजयादशमी के दिन पुलिस लाइन में विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है.- संतोष सिंह,एसएसपी

दशहरा पर रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

थानों में नहीं है शस्त्रों की कमी : थानों में शस्त्रों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी थानों में पर्याप्त संख्या में शस्त्र उपलब्ध हैं. एसपी ने जिलेवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की विजयदशमी का पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आए. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और इसको इसी तरह से सेलिब्रेट करें और अपने अंदर के रावण को मारकर राम को जगाएं."


पुरातन काल से मनाया जा रहा दशहरा : दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे की इस पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का भी इस दिन वध किया था.इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है.


बस्तर दशहरा 2024 : चमेली बाबी की शौर्य गाथा, राजकुमारी के नाम पर जलता है कलश

बस्तर दशहरा 2024: दुर्गाष्टमी तिथि 2 दिन, महानवमी पर मां दंतेश्वरी की डोली होगी रवाना
बस्तर दशहरा 2024: विधि विधान से निभाई गई काछन जात्रा रस्म, काटों में झूलकर दी गई दशहरा की अनुमति - Bastar Dussehra Kachan Jatra ritual

रायपुर : रायपुर पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को शस्त्र पूजा की गई. इस शस्त्र पूजा में एसएसपी संतोष कुमार सिंह सपरिवार पहुंचे थे. शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई. पुलिस लाइन में पुलिस विभाग ने शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन का कार्यक्रम हुआ.

पुलिस विभाग के अफसर रहे मौजूद : शस्त्र पूजा के इस कार्यक्रम में जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस के अन्य स्टाफ मौजूद थे. विजयादशमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी. रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विजयादशमी के दिन हर साल पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाता है.

Weapon worship in Raipur
पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
Weapon worship in Raipur
एसएसपी ने बताया शस्त्र का महत्व (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस विभाग में शस्त्र का विशेष महत्व है. आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को कई बार शस्त्र भी उठाना पड़ता है. शस्त्र पूजा का आयोजन कर विजयादशमी के दिन पुलिस लाइन में विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है.- संतोष सिंह,एसएसपी

दशहरा पर रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

थानों में नहीं है शस्त्रों की कमी : थानों में शस्त्रों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी थानों में पर्याप्त संख्या में शस्त्र उपलब्ध हैं. एसपी ने जिलेवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की विजयदशमी का पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आए. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और इसको इसी तरह से सेलिब्रेट करें और अपने अंदर के रावण को मारकर राम को जगाएं."


पुरातन काल से मनाया जा रहा दशहरा : दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे की इस पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का भी इस दिन वध किया था.इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है.


बस्तर दशहरा 2024 : चमेली बाबी की शौर्य गाथा, राजकुमारी के नाम पर जलता है कलश

बस्तर दशहरा 2024: दुर्गाष्टमी तिथि 2 दिन, महानवमी पर मां दंतेश्वरी की डोली होगी रवाना
बस्तर दशहरा 2024: विधि विधान से निभाई गई काछन जात्रा रस्म, काटों में झूलकर दी गई दशहरा की अनुमति - Bastar Dussehra Kachan Jatra ritual
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.