ETV Bharat / state

दीपिका के तीखे बोल! अगर हेमंत बीजेपी के वॉशिंग मशीन में धुलने को तैयार होते आज झारखंड में भाजपा के साथ उनकी सरकार होती - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

MLA Deepika Pandey Singh over Lok Sabha ticket cancel. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह दुमका दौरे पर हैं. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने टिकट कटने के पूछे गये सवाल पर कहा कि पार्टी का फैसला उन्हें मंजूर है. उन्होंने ये भी कहा कि वो प्रदीप यादव के लिए मेहनत करेंगी और निशिकांत दुबे को रिकॉर्ड मतों से हराने में कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करेंगी.

We will work hard for victory of Congress candidate Pradeep Yadav said MLA Deepika Pandey Singh
गोड्डा लोकसभा सीट से टिकट कटने पर दीपिका पांडेय सिंह ने कहा नाराजगी नहीं पार्टी का फैसला मंजूर है
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 12:01 PM IST

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह का बयान

दुमकाः कांग्रेस द्वारा दीपिका पांडे सिंह को पहले गोड्डा लोकसभा का टिकट दिया गया फिर उनका टिकट काटकर प्रदीप यादव को थमा दिया गया. पार्टी के इस फैसले से दीपिका पांडे सिंह नाराज नहीं हैं.

मंगलवार को दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपना चुनाव जीतने के लिए जितनी मेहनत से लड़ती उससे ज्यादा मेहनत अब प्रदीप यादव के लिए करूंगी और निशिकांत दुबे को रिकार्ड मतों से हराकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डालूंगी. दीपिका पांडे सिंह मंगलवार को एक केस के सिलसिले में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आई हुई थीं. जहां से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया के समक्ष ये बातें कहीं. बता दें कि कोर्ट में उनका मामला 2017 का था, जहां महागामा थाना क्षेत्र में एक सड़क जाम के दौरान हंगामा हुआ था.

भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर साधा जमकर निशाना

दीपिका पांडे सिंह ने गोड्डा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जो विकास के काम गिनाते हैं वह सभी यूपीए- 2 के कार्यकाल में पारित हुए थे. निशिकांत दुबे के सांसद बनने से उन योजनाओं को धरातल पर उतरने में काफी विलंब हुआ. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आज क्षेत्र की जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का विश्वास उन पर से उठ चुका है, उनके तानाशाही रवैये से सभी परेशान हैं.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीट में उन्होंने 36 संभावित उम्मीदवार को आने वाले दिनों में टिकट दिलवाने के लिये पीठ ठोक रखा है. लेकिन उनकी यह चाल अब जनता की समझ में आने लगी है. उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं करने की जो बात कही है इससे पता चलता है कि उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे की हार तय है, यह सीट कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीतने जा रही है.

हेमंत सोरेन के जेल जाने से जनता में आक्रोश

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि रांची में इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली की सफलता यह बताती है कि जनता में केंद्र और भाजपा के प्रति कितना आक्रोश है. आज हेमंत सोरेन को सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने भाजपा के वाशिंग मशीन में धुलने से इनकार कर दिया. अगर वे बात मान लेते तो झारखंड में उनकी भाजपा के साथ सरकार बनती. जब बात नहीं मानी तो गलत मामलों में फंसाकर हेमंत को जेल भेजा, इससे जनता में नाराजगी है और चुनाव में सभी 14 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट से आखिर क्यों कटा दीपिका पांडे का टिकट, प्रदीप यादव कैसे बन गए विनर! जानिए इनसाइड स्टोरी - Godda Lok Sabha seat inside story

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला- प्रदीप यादव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- निशिकांत दुबे को प्रदीप यादव का करारा जवाब, कहा- चुनाव जीता तो सेवा करूंगा, नहीं तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह का बयान

दुमकाः कांग्रेस द्वारा दीपिका पांडे सिंह को पहले गोड्डा लोकसभा का टिकट दिया गया फिर उनका टिकट काटकर प्रदीप यादव को थमा दिया गया. पार्टी के इस फैसले से दीपिका पांडे सिंह नाराज नहीं हैं.

मंगलवार को दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपना चुनाव जीतने के लिए जितनी मेहनत से लड़ती उससे ज्यादा मेहनत अब प्रदीप यादव के लिए करूंगी और निशिकांत दुबे को रिकार्ड मतों से हराकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डालूंगी. दीपिका पांडे सिंह मंगलवार को एक केस के सिलसिले में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आई हुई थीं. जहां से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया के समक्ष ये बातें कहीं. बता दें कि कोर्ट में उनका मामला 2017 का था, जहां महागामा थाना क्षेत्र में एक सड़क जाम के दौरान हंगामा हुआ था.

भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर साधा जमकर निशाना

दीपिका पांडे सिंह ने गोड्डा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जो विकास के काम गिनाते हैं वह सभी यूपीए- 2 के कार्यकाल में पारित हुए थे. निशिकांत दुबे के सांसद बनने से उन योजनाओं को धरातल पर उतरने में काफी विलंब हुआ. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आज क्षेत्र की जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का विश्वास उन पर से उठ चुका है, उनके तानाशाही रवैये से सभी परेशान हैं.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीट में उन्होंने 36 संभावित उम्मीदवार को आने वाले दिनों में टिकट दिलवाने के लिये पीठ ठोक रखा है. लेकिन उनकी यह चाल अब जनता की समझ में आने लगी है. उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं करने की जो बात कही है इससे पता चलता है कि उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे की हार तय है, यह सीट कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीतने जा रही है.

हेमंत सोरेन के जेल जाने से जनता में आक्रोश

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि रांची में इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली की सफलता यह बताती है कि जनता में केंद्र और भाजपा के प्रति कितना आक्रोश है. आज हेमंत सोरेन को सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने भाजपा के वाशिंग मशीन में धुलने से इनकार कर दिया. अगर वे बात मान लेते तो झारखंड में उनकी भाजपा के साथ सरकार बनती. जब बात नहीं मानी तो गलत मामलों में फंसाकर हेमंत को जेल भेजा, इससे जनता में नाराजगी है और चुनाव में सभी 14 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट से आखिर क्यों कटा दीपिका पांडे का टिकट, प्रदीप यादव कैसे बन गए विनर! जानिए इनसाइड स्टोरी - Godda Lok Sabha seat inside story

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला- प्रदीप यादव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- निशिकांत दुबे को प्रदीप यादव का करारा जवाब, कहा- चुनाव जीता तो सेवा करूंगा, नहीं तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 23, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.