नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता और चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य मतदाताओं के दिल और दिमाग पर प्रभाव डाला है. इसके आधार पर, मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि बीजेपी दिल्ली की सभी सात सीटें जीत रही है.
प्रवीण खंडेलवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'जहांगीरपुरी में दलित सम्मेलन में शामिल होकर अपने भाई-बहनों से चर्चा की. उन्हें मोदी सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ दिलवाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं. प्रधानमंत्री मोदी जी सरकार सबका साथ और सबका विश्वास के साथ समाज के सभी वर्गों की प्रगति और उत्थान के लिए कार्यरत है."
चांदनी चौक सीट पर प्रवीण खंडेलवाल का मुकाबला कांग्रेस के जेपी अग्रवाल से होगा. जेपी अग्रवाल बनाम प्रवीण खंडेलवाल की सियासी लड़ाई की से चांदनी चौक लोकसभा चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है. ये सच है कि लंबे समय तक दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी इस वक्त खासतौर से दिल्ली में मुश्किल में है, फिर भी चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार इसे चुनौती नहीं मानते हैं.
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को इंसुलिन मिले या नहीं ? कोर्ट आज करेगा फैसला
बता दें कि बीजेपी के सात नामित उम्मीदवारों में से, केवल मनोज तिवारी ही दोबारा नामांकन हासिल करने में कामयाब रहे हैं. तिवारी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य रह चुके हैं. 2014 में, मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हो गए और उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से चुने गए. दिल्ली में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
यह भी पढ़ें- आतिशी का दावा- जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रही बड़ी साजिश, इंसुलिन को लेकर कर रहीं प्रेस कांफ्रेंस