ETV Bharat / state

झीरम घाटी में बड़े नेताओं को हमने खोया, सरकार हमें अर्बन नक्सलाइट बताती है: भूपेश बघेल

अर्बन नक्सलाइट वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है.

RHETORIC ON URBAN NAXALITE
झीरम घाटी में बड़े नेताओं को हमने खोया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 7:38 PM IST

रायपुर: चुनावी दौरे पर नागपुर गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के नेता हमारी तुलना अर्बन नक्सलाइट से करते हैं. हमपर शहरी नक्सलियों से जुड़े होने का आरोप लगाते हैं. बघेल ने कहा कि नक्सलवाद का दंश सबसे ज्यादा किसी पार्टी ने सहा है तो वो कांग्रेस पार्टी है. झीरम घाटी हमले में हमारे नेताओं की जान गई. हमने अपना शीर्ष नेतृत्व छत्तीसगढ़ में खो दिया. उसके बाद भी हमपर इस तरह के आरोप लगे.

अर्बन नक्सलाइट वाले बयान पर सियासी पारा हाई: दरअसल कुछ दिनों पहले बीजेपी की ओर से कहा गया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अति वामपंथी विचारधारा के लोग शामिल रहे. बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. भूपेश बघेल ने देवेंद्र फडनवीस पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि उनको लाल रंग से इतनी परेशानी क्यों है. मुख्यमंत्री रहने वाले नेता जब उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो ऐसी हताशा नजर आती है.

भूपेश बघेल बने है आब्जर्वर: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाकर महाराष्ट्र भेजा गया है. बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को बदलना चाहती है. संविधान को खत्म करना चाहती है. नक्सली भी संविधान को नहीं मानते हैं. बीजेपी और नक्सली दोनों की विचारधारा एक है. भूपेश बघेल ने ये आरोप बीजेपी पर लगाए हैं.

एंटी नक्सल ऑपरेशन की कांग्रेस ने भी की तारीफ, दीपक बैज की सुशासन पर मुहर: संजय श्रीवास्तव
नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर बघेल ने जवानों को दी बधाई - Baghel statement on Naxal encounter
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर पर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक - vishnudeo sai emergency meeting

रायपुर: चुनावी दौरे पर नागपुर गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के नेता हमारी तुलना अर्बन नक्सलाइट से करते हैं. हमपर शहरी नक्सलियों से जुड़े होने का आरोप लगाते हैं. बघेल ने कहा कि नक्सलवाद का दंश सबसे ज्यादा किसी पार्टी ने सहा है तो वो कांग्रेस पार्टी है. झीरम घाटी हमले में हमारे नेताओं की जान गई. हमने अपना शीर्ष नेतृत्व छत्तीसगढ़ में खो दिया. उसके बाद भी हमपर इस तरह के आरोप लगे.

अर्बन नक्सलाइट वाले बयान पर सियासी पारा हाई: दरअसल कुछ दिनों पहले बीजेपी की ओर से कहा गया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अति वामपंथी विचारधारा के लोग शामिल रहे. बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. भूपेश बघेल ने देवेंद्र फडनवीस पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि उनको लाल रंग से इतनी परेशानी क्यों है. मुख्यमंत्री रहने वाले नेता जब उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो ऐसी हताशा नजर आती है.

भूपेश बघेल बने है आब्जर्वर: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाकर महाराष्ट्र भेजा गया है. बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को बदलना चाहती है. संविधान को खत्म करना चाहती है. नक्सली भी संविधान को नहीं मानते हैं. बीजेपी और नक्सली दोनों की विचारधारा एक है. भूपेश बघेल ने ये आरोप बीजेपी पर लगाए हैं.

एंटी नक्सल ऑपरेशन की कांग्रेस ने भी की तारीफ, दीपक बैज की सुशासन पर मुहर: संजय श्रीवास्तव
नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर बघेल ने जवानों को दी बधाई - Baghel statement on Naxal encounter
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर पर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक - vishnudeo sai emergency meeting
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.