सिरसा : हरियाणा विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुमारी शैलजा ने कहा है कि हमने एक इम्तिहान पास कर लिया है और अब हरियाणा की बारी है.
"एक इम्तिहान पास किया, अब हरियाणा की बारी" : सिरसा में कांग्रेस की जीत से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रही हैं. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने के बाद कुमारी शैलजा मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान कुमारी शैलजा से जब पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने सिरसा जीत लिया है, एक इम्तिहान पास कर लिया है और अब हरियाणा की बारी है. अब हम सभी मिलकर मेहनत करेंगे और सिरसा लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभा सीटों को जीतेंगे.
"बीजेपी कुछ भी करे, कोई फर्क नहीं पड़ता" : पंचकूला में अमित शाह की कार्यकर्ताओं से मीटिंग को लेकर जब कुमारी शैलजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता पिछले 10 सालों से बीजेपी के राज से दुखी है और अब चाहे वे शंखनाद करें या कुछ भी कोई फर्क नहीं पड़ता. हरियाणा की जनता बीजेपी को अच्छे से समझ चुकी है.
"विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश": लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद करने के आरोपों पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि विपक्ष की आवाज़ को दबाने की सत्ता पक्ष की तमाम कोशिशें कर रहा है. सत्ता पक्ष दरअसल विपक्ष की आवाज़ को सुनना ही नहीं चाहता है. राहुल गांधी संसद में महत्वपूर्ण विषय NEET एग्जाम को लेकर अपनी बात रख रहे थे लेकिन जब विपक्ष ही जनता की आवाज को संसद में नहीं उठा पाएगा तो फिर कौन उठाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान
ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम
ये भी पढ़ें : जुलाई के पहले सप्ताह में 5 राशियों पर होगी धन वर्षा! नौकरी में होगी तरक्की, जानिए मेष से मीन राशि तक का साप्ताहिक राशिफल