ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में हार के बाद बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव में सफलता नहीं मिली जनता का आदेश स्वीकार है - Bhupesh lost from Rajnandgaon seat - BHUPESH LOST FROM RAJNANDGAON SEAT

प्रदेश के पूर्व मुखिया रहे भूपेश बघेल ने कहा कि जनता ही जिताती है जनता ही हराती है. मैं लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाया इसका दुख है लेकिन जनता का आदेश सर्वोपरी है. उनके फैसले को मैं स्वीकार करता हूं.

Bhupesh lost from Rajnandgaon seat
जनता का आदेश स्वीकार है (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 9:58 PM IST

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. लोकसभा चुनाव में हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हार जीत तो चुनाव का हिस्सा है. कोई जीत जाता है कोई हार जाता है. बघेल ने कहा कि मुझे 6 लाख 50 हजार के करीब वोट मिले. इतने ज्यादा वोट मिलने का मतबल है कि लोग मुझे पंसद करते हैं. बघेल ने कहा कि ये जरुर है कि मैं हार गया लेकिन हार जीत को लेकर मेरे मन में कोई मलाल नहीं है.

जनता का आदेश स्वीकार है (ETV Bharat)

''जनता का आदेश स्वीकार है'': भूपेश बघेल राजनांदगांव के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. विधानसभा स्तरीय आभार कार्यक्रम के मंच से बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. महीनों तक मेरे और पार्टी के लिए काम किया. नतीजे जरुर आशा के अनुरुप नहीं आए लेकिन इससे कोई निराशा नहीं है. राजनांदगांव की जनता मुझे पसंद करती है ये मेरे लिए बड़ी बात है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भूपेश बघेल को संतोष पांडेय ने 44 हजार 441 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है.

''चुनाव परिणाम जरुर हमारे पक्ष में नहीं आए हैं लेकिन उससे कोई निराशा नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. जो लोग मुझे हरवाने का दावा कर रहे हैं अगर काम उन लोगों ने किया तो क्या बीजेपी वाले घर में बैठे रहे.'' - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

इशारों ही इशारों में सुरेंद्र दाऊ को दिया जवाब: मीडिया ने जब भूपेश बघेल से पूछा कि शहर में दर्जनों होर्डिंग्स सुरेंद्र दाऊ ने आपके खिलाफ लगवाए हैं इसपर आपका क्या कहना है. सवाल के जवाब में भूपेश ने कहा कि सुरेंद्र दाऊ को अपना महत्व दिखाना था लिहाजा बैनर पोस्टर लगवाए गए. भूपेश बघेल ने कहा कि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

राजनांदगांव में कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, सुरेंद्र दास वैष्णव ने जताई थी खतरे की आशंका - Bhupesh Baghel an arrogant leader
पूर्व कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने भूपेश बघेल की हार पर लगवाए खुशी के पोस्टर - Posters put up on Baghel defeat
राजनांदगांव के कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने कहा- "डर की बात नहीं है, लेकिन परिवार को गुर्गों से मैसेज पहुंचाया जा रहा"

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. लोकसभा चुनाव में हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हार जीत तो चुनाव का हिस्सा है. कोई जीत जाता है कोई हार जाता है. बघेल ने कहा कि मुझे 6 लाख 50 हजार के करीब वोट मिले. इतने ज्यादा वोट मिलने का मतबल है कि लोग मुझे पंसद करते हैं. बघेल ने कहा कि ये जरुर है कि मैं हार गया लेकिन हार जीत को लेकर मेरे मन में कोई मलाल नहीं है.

जनता का आदेश स्वीकार है (ETV Bharat)

''जनता का आदेश स्वीकार है'': भूपेश बघेल राजनांदगांव के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. विधानसभा स्तरीय आभार कार्यक्रम के मंच से बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. महीनों तक मेरे और पार्टी के लिए काम किया. नतीजे जरुर आशा के अनुरुप नहीं आए लेकिन इससे कोई निराशा नहीं है. राजनांदगांव की जनता मुझे पसंद करती है ये मेरे लिए बड़ी बात है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भूपेश बघेल को संतोष पांडेय ने 44 हजार 441 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है.

''चुनाव परिणाम जरुर हमारे पक्ष में नहीं आए हैं लेकिन उससे कोई निराशा नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. जो लोग मुझे हरवाने का दावा कर रहे हैं अगर काम उन लोगों ने किया तो क्या बीजेपी वाले घर में बैठे रहे.'' - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

इशारों ही इशारों में सुरेंद्र दाऊ को दिया जवाब: मीडिया ने जब भूपेश बघेल से पूछा कि शहर में दर्जनों होर्डिंग्स सुरेंद्र दाऊ ने आपके खिलाफ लगवाए हैं इसपर आपका क्या कहना है. सवाल के जवाब में भूपेश ने कहा कि सुरेंद्र दाऊ को अपना महत्व दिखाना था लिहाजा बैनर पोस्टर लगवाए गए. भूपेश बघेल ने कहा कि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

राजनांदगांव में कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, सुरेंद्र दास वैष्णव ने जताई थी खतरे की आशंका - Bhupesh Baghel an arrogant leader
पूर्व कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने भूपेश बघेल की हार पर लगवाए खुशी के पोस्टर - Posters put up on Baghel defeat
राजनांदगांव के कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने कहा- "डर की बात नहीं है, लेकिन परिवार को गुर्गों से मैसेज पहुंचाया जा रहा"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.