ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हर तरफ भक्ति व उल्लास का महौल कलश यात्रा और रैली निकली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी जिलों में भजन कीर्तीन के साथ कलश यात्रा निकाली गई. राम मंदिर राम में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 5:19 PM IST

गोड्डा/रामगढ़/जामताड़ा/गिरिडीह: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ भक्ति व उल्लास का माहौल रहा है. जिलों कलश यात्रा और रैली निकली. सभी जिलों में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. जिले के सभी मंदिरों में पूजा आरती के साथ ही रामायण पाठ किया गया. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी

गोड्डा: जिले में जगह जगह राम जन्म भूमि मंदिर उद्घाटन समारोह के मौके श्रद्धालु भक्तों की रैली निकाली. इसके अलावा विभिन्न मंदिर में कलश यात्रा भी निकाली गई. गोड्डा के रत्नेश्वर धाम में सुबह से ही भारी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.वही ग्रामीण इलाको में भी इसे लेकर भारी उत्साह का माहौल है.जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं सभी हनुमान मंदिरों में इसे लेकर विशेष साज सज्जा किया गया है.

पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीणा ने कहा है लोग आपसी सद्भाव का परिचय दे, वही कहा है कि कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट नही करे जिससे सामाजिक सद्भाव पर प्रतिकूल असर पड़े. एसपी ने कहा कि जो लोग ऐसा करेंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिले सभी प्रखंड मुख्यालय में भी इसे लेकर उत्सव जैसा माहौल है. गोड्डा के मेहरमा व बलबड्डा में भव्य उत्सव का माहौल है.

जामताड़ा: 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जामताड़ा पूरा राम भक्त के सरोवर में डूब गया. सुबह से मंदिरों में भजन कीर्तन तो वही राम भक्तों द्वारा गाजे बाजे के साथ राम की झांकी निकाली गई जिसमें राम भक्त खूब झूमे और राम के नाम पर जयकारा लगाकर माहौल को भक्ति मय बना दिया.

राम भक्ति के सरोवर में डूब गया है जामताड़ा: 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम के वर्षों बाद गर्भ गृह में प्रवेश करने और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां देश भर में उत्साह का माहौल है. जामताड़ा भी राम भक्ति के सरोवर में डूब गया हैं. राम भक्त राम भक्ति के सारोबर डुबकी लगा रहे हैं. सुबह से ही जहां मंदिरों में साफ सफाई कर भजन कीर्तन का किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह राम भक्तों के द्वारा गाजे बाजे के साथ राम की झांकी निकली गई. राम की झांकी में राम भक्त वाले राम कथा का राम जी की जयकारा लगाते हुए खूब झूम रहे थे और नाच रहे थे ।झांकी में काफी संख्या में युवा महिला पुरुष बच्चे भी काफी उत्साह के साथ इस राम भक्ति में झूमने को मजबूर हो गए थे. श्री राम मंदिर और भगवान राम झांकी में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.

गिरिडीह: अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह में उत्साह देखा जा रहा है. सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग पूजा पाठ में लगे हैं. मंदिरों में महिलाओं की भीड़ अच्छी तादात में देखी जा रही है. इन सबों के बीच सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. रविवार की रात से ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिकारी व जवान डटे हुए हैं.

सोमवार को भी पुलिस कप्तान दीपक शर्मा खुद ही व्यवस्था का जायजा लेने निकले. इस दौरान शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एसपी पहुंचे और पुलिस अधिकारी के साथ साथ स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान ड्रोन कैमरा से भी आसपास की स्थिति को देखा. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पुलिस विभाग की टेक्निकल टीम नजर रखे हुए है. कोई भी व्यक्ति भ्रामक टिप्पणी करता है तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा. यह भी कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

रामगढ़: अयोध्या में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामगढ़ में गजब का उत्साह विभिन्न मंदिरों और गलियों में देखने को मिल. जिसकी कल्पना आप नही कर सकते यह नजारा शहर के लोहार टोला ,चट्टी बाजार का है जहां पंचमुखी मंदिर को फूलों से सजाया गया है लोगों का उत्साह देखने लायक है पूजा अर्चना, भक्ति गीत, हरि कीर्तन के बाद राम की धूम पर झूम रहे थे. जैसे कलयुग में राम अवतार की शुरुआत हो चुकी है पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का उत्साह सड़को पर देखने को मिल रहा है और वे भी राम की धुन पर झूम रही है.

अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में मंदिरों सड़कों घरों को भव्य तरीके से सजाया गया है रामगढ़ शहर को पूरे तरह से भगवामय कर दिया गया है. भक्ति गीतों पर महिलाएं खुशी से झूम रही है . वही उत्साह और भक्ति की माहौल में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील स्थानों में पुलिस की खास नजर है. वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की खास टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, झारखंड हाईकोर्ट परिसर में भजन कीर्तन, भंडारा का आयोजन

रामोत्सव की धूम: तपोवन मंदिर में भक्तों का लगा तांता, अयोध्या से लाइव प्रसारण की एक झलक देखने को आतुर दिखे लोग

राम के रंग में रंगा हजारीबाग, बड़ा अखाड़ा में हवन का आयोजन, कार सेवकों को किया गया सम्मानित

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकुड़ के मंदिरों में विशेष पूजा हुई, जगह-जगह निकाली गई शोभा यात्रा

गोड्डा/रामगढ़/जामताड़ा/गिरिडीह: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ भक्ति व उल्लास का माहौल रहा है. जिलों कलश यात्रा और रैली निकली. सभी जिलों में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. जिले के सभी मंदिरों में पूजा आरती के साथ ही रामायण पाठ किया गया. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी

गोड्डा: जिले में जगह जगह राम जन्म भूमि मंदिर उद्घाटन समारोह के मौके श्रद्धालु भक्तों की रैली निकाली. इसके अलावा विभिन्न मंदिर में कलश यात्रा भी निकाली गई. गोड्डा के रत्नेश्वर धाम में सुबह से ही भारी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.वही ग्रामीण इलाको में भी इसे लेकर भारी उत्साह का माहौल है.जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं सभी हनुमान मंदिरों में इसे लेकर विशेष साज सज्जा किया गया है.

पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीणा ने कहा है लोग आपसी सद्भाव का परिचय दे, वही कहा है कि कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट नही करे जिससे सामाजिक सद्भाव पर प्रतिकूल असर पड़े. एसपी ने कहा कि जो लोग ऐसा करेंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिले सभी प्रखंड मुख्यालय में भी इसे लेकर उत्सव जैसा माहौल है. गोड्डा के मेहरमा व बलबड्डा में भव्य उत्सव का माहौल है.

जामताड़ा: 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जामताड़ा पूरा राम भक्त के सरोवर में डूब गया. सुबह से मंदिरों में भजन कीर्तन तो वही राम भक्तों द्वारा गाजे बाजे के साथ राम की झांकी निकाली गई जिसमें राम भक्त खूब झूमे और राम के नाम पर जयकारा लगाकर माहौल को भक्ति मय बना दिया.

राम भक्ति के सरोवर में डूब गया है जामताड़ा: 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम के वर्षों बाद गर्भ गृह में प्रवेश करने और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां देश भर में उत्साह का माहौल है. जामताड़ा भी राम भक्ति के सरोवर में डूब गया हैं. राम भक्त राम भक्ति के सारोबर डुबकी लगा रहे हैं. सुबह से ही जहां मंदिरों में साफ सफाई कर भजन कीर्तन का किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह राम भक्तों के द्वारा गाजे बाजे के साथ राम की झांकी निकली गई. राम की झांकी में राम भक्त वाले राम कथा का राम जी की जयकारा लगाते हुए खूब झूम रहे थे और नाच रहे थे ।झांकी में काफी संख्या में युवा महिला पुरुष बच्चे भी काफी उत्साह के साथ इस राम भक्ति में झूमने को मजबूर हो गए थे. श्री राम मंदिर और भगवान राम झांकी में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.

गिरिडीह: अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह में उत्साह देखा जा रहा है. सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग पूजा पाठ में लगे हैं. मंदिरों में महिलाओं की भीड़ अच्छी तादात में देखी जा रही है. इन सबों के बीच सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. रविवार की रात से ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिकारी व जवान डटे हुए हैं.

सोमवार को भी पुलिस कप्तान दीपक शर्मा खुद ही व्यवस्था का जायजा लेने निकले. इस दौरान शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एसपी पहुंचे और पुलिस अधिकारी के साथ साथ स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान ड्रोन कैमरा से भी आसपास की स्थिति को देखा. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पुलिस विभाग की टेक्निकल टीम नजर रखे हुए है. कोई भी व्यक्ति भ्रामक टिप्पणी करता है तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा. यह भी कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

रामगढ़: अयोध्या में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामगढ़ में गजब का उत्साह विभिन्न मंदिरों और गलियों में देखने को मिल. जिसकी कल्पना आप नही कर सकते यह नजारा शहर के लोहार टोला ,चट्टी बाजार का है जहां पंचमुखी मंदिर को फूलों से सजाया गया है लोगों का उत्साह देखने लायक है पूजा अर्चना, भक्ति गीत, हरि कीर्तन के बाद राम की धूम पर झूम रहे थे. जैसे कलयुग में राम अवतार की शुरुआत हो चुकी है पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का उत्साह सड़को पर देखने को मिल रहा है और वे भी राम की धुन पर झूम रही है.

अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में मंदिरों सड़कों घरों को भव्य तरीके से सजाया गया है रामगढ़ शहर को पूरे तरह से भगवामय कर दिया गया है. भक्ति गीतों पर महिलाएं खुशी से झूम रही है . वही उत्साह और भक्ति की माहौल में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील स्थानों में पुलिस की खास नजर है. वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की खास टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, झारखंड हाईकोर्ट परिसर में भजन कीर्तन, भंडारा का आयोजन

रामोत्सव की धूम: तपोवन मंदिर में भक्तों का लगा तांता, अयोध्या से लाइव प्रसारण की एक झलक देखने को आतुर दिखे लोग

राम के रंग में रंगा हजारीबाग, बड़ा अखाड़ा में हवन का आयोजन, कार सेवकों को किया गया सम्मानित

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकुड़ के मंदिरों में विशेष पूजा हुई, जगह-जगह निकाली गई शोभा यात्रा

Last Updated : Jan 22, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.