ETV Bharat / state

धौलपुर में जल भराव के हालात, खरीफ फसल चौपट, चारा भी हो रहा बर्बाद - heavy rain in dholpur

धौलपुर जिले में बीते 30 घंटे तक हुई बारिश ने राहत की बजाय आफत का काम किया है. खेत और मोहल्ले सब जगह पानी भर गया. खेतों में फसले चौपट हो गई, वहीं मोहल्लों में भरा बारिश का पानी अब घरों में घुसने लगा है. प्रशासन ने अभी तक राहत कार्य भी शुरू नहीं किया.

Rain became a disaster in Dholpur
धौलपुर में जल भराव के हालात (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 8:22 PM IST

धौलपुर में जल भराव के हालात (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: आसमान से बरसी राहत की बारिश अब किसानों के लिए आफत बनती जा रही है. जलाशय एवं खेत खलिहान पानी से लबालब भर गए हैं. पिछले 30 घंटे से हो रही बारिश ने धौलपुर जिले को पानी पानी कर दिया. यह बरसात खरीफ फसल के लिए आफत बनकर बरस रही है. खेतों में खड़ी फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है. बारिश से किसानों को मवेशी पालने के लिए चारे का भी संकट खड़ा हो गया है.

किसानों ने बताया कि बरसात ने काश्तकारों के सपनों पर पानी फेर दिया है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ज्वार,ग्वार मक्का समेत सब्जी की नकद फसलें भी बर्बाद हो रही है. खेतों में 3 फीट तक पानी भर गया. बसेड़ी एवं सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के बोरेली, कुनकटा, नगला रायजीत, खेमरी, कान्हा का नगला, सहरोली, फूटे का नगला, रजोरा खुर्द, सेमरा, कैथरी, राजा का नगला, ठाकुर दास का नगला समेत दो दर्जन गांव के खेत जल भराव से तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. किसानों का कहना है, महंगे खाद बीज डालकर फसल को उगाकर तैयार किया था. लेकिन आसमानी आफत ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

पढ़ें: धौलपुर में 200 एमएम रिकॉर्ड बारिश, जानिए फिर कब ऐक्टिव होगा मानसून

चारे पर भी संकट: किसान द्वारिका प्रसाद तोमर ने बताया कि खरीफ फसल तो चौपट हो रही है, साथ में चारा भी बर्बाद हो रहा है. किसानों के पास फसल के अलावा आजीविका का दूसरा जरिया मवेशी पालन रह जाता है, लेकिन चार बर्बाद होने से मवेशी पालन में भी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

रबी की फसल भी होगी प्रभावित: किसान ओमप्रकाश ने बताया कि खरीफ फसल लगभग चौपट हो चुकी है. आगामी रबी फसल पर भी संकट आ सकता है. उन्होंने बताया कि खेतों में 3 फीट पानी भरा है. रबी की बुवाई के समय तक इसके सूखने की संभावना दिखाई नहीं दे रही.

शहर में हो रहा जल भराव: बरसात ने धौलपुर शहर को भी पानी पानी कर दिया है. छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने से शहर की जगदंबा कॉलोनी, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, प्रेम नगर, दारा सिंह नगर, शिवनगर, पोखरा कॉलोनी, उर्मिला विहार कॉलोनी, आनंद नगर, भोगीराम कॉलोनी, नर्सरी क्षेत्र में पानी भरा है. लोगों के घरों में दो-दो फीट तक पानी घुस गया है. कॉलोनियों में पक्के मकान जल भराव से धराशाही हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जर्जर मकानों के लिए बारिश बनी कहर, अजमेर में 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा

सीवर लाइन ब्लॉक होने से बनी समस्या: शहर के लोगों का कहना है कि कॉलोनियों में जल भराव की समस्या नगर परिषद की लापरवाही की वजह से हुई है. नगर परिषद ने सीवरेज लाइन की सफाई नहीं कराई थी. लाइन ब्लॉक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. इससे जल भराव हो रहा है.

धौलपुर में जल भराव के हालात (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: आसमान से बरसी राहत की बारिश अब किसानों के लिए आफत बनती जा रही है. जलाशय एवं खेत खलिहान पानी से लबालब भर गए हैं. पिछले 30 घंटे से हो रही बारिश ने धौलपुर जिले को पानी पानी कर दिया. यह बरसात खरीफ फसल के लिए आफत बनकर बरस रही है. खेतों में खड़ी फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है. बारिश से किसानों को मवेशी पालने के लिए चारे का भी संकट खड़ा हो गया है.

किसानों ने बताया कि बरसात ने काश्तकारों के सपनों पर पानी फेर दिया है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ज्वार,ग्वार मक्का समेत सब्जी की नकद फसलें भी बर्बाद हो रही है. खेतों में 3 फीट तक पानी भर गया. बसेड़ी एवं सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के बोरेली, कुनकटा, नगला रायजीत, खेमरी, कान्हा का नगला, सहरोली, फूटे का नगला, रजोरा खुर्द, सेमरा, कैथरी, राजा का नगला, ठाकुर दास का नगला समेत दो दर्जन गांव के खेत जल भराव से तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. किसानों का कहना है, महंगे खाद बीज डालकर फसल को उगाकर तैयार किया था. लेकिन आसमानी आफत ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

पढ़ें: धौलपुर में 200 एमएम रिकॉर्ड बारिश, जानिए फिर कब ऐक्टिव होगा मानसून

चारे पर भी संकट: किसान द्वारिका प्रसाद तोमर ने बताया कि खरीफ फसल तो चौपट हो रही है, साथ में चारा भी बर्बाद हो रहा है. किसानों के पास फसल के अलावा आजीविका का दूसरा जरिया मवेशी पालन रह जाता है, लेकिन चार बर्बाद होने से मवेशी पालन में भी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

रबी की फसल भी होगी प्रभावित: किसान ओमप्रकाश ने बताया कि खरीफ फसल लगभग चौपट हो चुकी है. आगामी रबी फसल पर भी संकट आ सकता है. उन्होंने बताया कि खेतों में 3 फीट पानी भरा है. रबी की बुवाई के समय तक इसके सूखने की संभावना दिखाई नहीं दे रही.

शहर में हो रहा जल भराव: बरसात ने धौलपुर शहर को भी पानी पानी कर दिया है. छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने से शहर की जगदंबा कॉलोनी, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, प्रेम नगर, दारा सिंह नगर, शिवनगर, पोखरा कॉलोनी, उर्मिला विहार कॉलोनी, आनंद नगर, भोगीराम कॉलोनी, नर्सरी क्षेत्र में पानी भरा है. लोगों के घरों में दो-दो फीट तक पानी घुस गया है. कॉलोनियों में पक्के मकान जल भराव से धराशाही हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जर्जर मकानों के लिए बारिश बनी कहर, अजमेर में 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा

सीवर लाइन ब्लॉक होने से बनी समस्या: शहर के लोगों का कहना है कि कॉलोनियों में जल भराव की समस्या नगर परिषद की लापरवाही की वजह से हुई है. नगर परिषद ने सीवरेज लाइन की सफाई नहीं कराई थी. लाइन ब्लॉक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. इससे जल भराव हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.