बुलंदशहर : बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के पलरा झाल गंग नहर ट्रीटमेंट प्लान्ट से आगरा और मथुरा को प्रतिदिन 150 क्यूसेक पानी दिया जाता है. जल निगम के अधिकारियों के मुताबकि 140 क्यूसेक पानी आगरा को जाता है और 10 क्यूसेक पानी मथुरा को जाता है, लेकिन पिछले तीन दिन से पलरा झाल से पानी की सप्लाई पूरी मात्रा में नहीं हो पा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक पानी सप्लाई सुचारू हो जाएगी.
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के पलरा झाल से आगरा और मथुरा को डेढ़ सौ क्यूसेक पानी इस गंग नहर से दिया जाता है, जिसको आगरा में फिल्टर करके इस पानी को पीने योग्य बनाकर सप्लाई किया जाता है. लेकिन पिछले तीन से चार दिनों से आगरा को पानी सप्लाई प्रभावित है.
दरसल, इस गंग नहर में पानी को रोकने के लिये लगभग 100 साल से अधिक पुराना एक गेट था, जो कि अचानक टूट गया था. जिसके चलते आगरा को पानी की सप्लाई बंद हो गई थी. पानी की सप्लाई को शुचारु रूप से करने के लिए बुलंदशहर प्रशासन के लोग दिन-रात पिछले 3 दिन से काम कर रहे हैं. यहां तेजी से काम चल रहा है. आगरा के लोगों को पानी जल्द मिल सके, इसके लिए खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
तहसील खुर्जा के पलरा झाल में आगरा -मथुरा को पानी सप्लाई करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. बता दें कि यहां बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा यह कार्य जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पहुंचे खुर्जा के एसडीएम ने बताया कि अभी 60% सप्लाई शुरू हो गई है और आज शाम तक आगरा-मथुरा को 100% पानी की सप्लाई मिल जाएगी.