भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पीने के पानी की समस्या गहराती जा रही है. पिछले 5 दिन से भिवानी शहरवासियों के लिए एक पहले बनी हुई है. अधिकारी इस बारे में सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द ही सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी. भिवानी शहर में पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. भिवानी के नागरिकों का कहना है कि ये विभाग के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है.
पेयजल समस्या से लोग परेशान: तकनीकी कारण बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है. तथा यह समस्या तो गर्मी के दिनों में और भी विकराल रूप ले लेती है. जिसके चलते उनकी परेशानियों गुणात्मक रूप से बढ़ जाती है. ऐसे में विभाग को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने चाहिए. विभाग के जेई ताजदीन का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल शहर में पानी सप्लाई करने के लिए 8 मोटर पंप है, जिनमें से 6 डैमेज हो गए हैं.
मोटर पंप ठीक करान की मांग: जिन्हें रिपेयर करवाया जा रहा है और जल्दी ही पानी की सप्लाई ठीक हो जाएगी. उनका कहना है कि जो मोटर लगी हुई है. उनकी मियाद खत्म हो चुकी है. एक बार खराब होने के बाद जल्द ही दोबारा से खराब हो जाती है. इन्हें लगे हुए करीब 20 वर्ष से अधिक हो गया है. जल्द ही दो मोटर पंप ठीक करवाकर कुछ सप्लाई चालू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: चाकू उद्योग में सबसे आगे है हरियाणा का पिछड़ा जिला, ऐसा चाकू केवल नूंह में बनता है
ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कोहरे के चलते ट्रेन कैंसिल की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जानें क्या है योजना