हमीरपुर: जिला में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते पेयजल योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं हैं. 188 पेयजल स्कीमों में से 72 पेयजल स्कीमों पर जल संकट मंडराया है. वहीं, 30 पेयजल स्कीमों में 50 प्रतिशत तक पेयजल आपूर्ति हो पा रही है.
इससे लोगों को पेयजल सप्लाई तीसरे दिन आ रही है. जल शक्ति विभाग को अब बारिश का इंतजार है जिससे सूखे की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. जल शक्ति विभाग हमीरपुर के चीफ इंजीनियर विजय ढटवालिया ने कहा जल शक्ति विभाग सूखे की स्थिति से निपटने के लिए प्रयास कर रही है.
उम्मीद है कि जल्द ही प्री मॉनूसन आने से सूखे की स्थिति से निजात मिलेगी. विजय ढटवालिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा पेयजल आपूर्ति कम होने से विभिन्न बीमारियों के पनपने का खतरा बना रहता है. ऐसे में घरों में पेयजल भंडारों को नियमित साफ करें.
वहीं, लोगों से पानी की बर्बादी ना करने और जल संरक्षण पर ध्यान देनी की अपील की गई. जानकारी के मुताबिक जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा दिक्कत भोरंज क्षेत्र की पेयजल स्कीमों पर झेलनी पड़ रही है. यहां की सभी स्कीमों पर पानी का संकट बढ़ गया है.
हमीरपुर डिवीजन की बात करें तो यहां पर कुल 63 पेयजल स्कीमें हैं. विभाग की नौ स्कीमों में 50 फीसदी और पांच स्कीमों में 25 फीसदी पानी कम हुआ है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप से पेयजल स्कीमों पर जल संकट मंडरा रहा है अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो विभाग की दिक्कतें और बढ़ जाएंगी. फिलहाल जलशक्ति विभाग कम ही सही लेकिन पानी मुहैया करवाने में लगा है ताकि लोगों को पानी को लेकर ज्यादा परेशान ना होना पड़े.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर का ये लड़का असाध्य रोग से है पीड़ित, मदद करो सरकार