ETV Bharat / state

चिरमिरी में गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे लोग, सो रहे नेता और अफसर - Chirmiri Nagar Nigam - CHIRMIRI NAGAR NIGAM

Chirmiri Nagar Nigam चिरमिरी नगर पालिका में अब भी कई वार्ड ऐसे हैं जहां करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी पीने की पानी की समस्या मुंह खोले खड़ी है. आलम ये है कि रहवासी गंदे पानी के सहारे जीवन जी रहे हैं.Water problem in Chirmiri

Chirmiri Nagar Nigam
गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे लोग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 1:50 PM IST

Updated : May 18, 2024, 3:35 PM IST

चिरमिरी में गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे लोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी नगर पालिका को बने कई साल हो चुके हैं.लेकिन आज भी चिरमिरी के वार्डों में मूलभूत सुविधाएं इकट्ठी नहीं हो सकीं हैं.आज भी नगर पालिका के कई वार्ड ऐसे हैं जो गंदे हैं.कई वार्डों में पानी की समस्या खड़ी है. नगरपालिका में 40 वार्ड हैं.जहां करोड़ों रुपए खर्च करके पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है.लेकिन आज भी कई घरों तक पीने का साफ पानी नहीं पहुंच सका है. वहीं जनप्रतिनिधि और नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारी अधिकारी चिरमिरी क्षेत्र में पेयजल की गंगा बहाने की बात कह कर खुद की ही पीठ थपथपा रहे हैं. लेकिन नगर पालिका चिरमिरी का वार्ड क्रमांक 8 पलथाजाम के जैसे अनेक ऐसे वार्ड हैं, जहां पर के वार्ड वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

Chirmiri Nagar Nigam
जानवर भी नहीं पीते ये पानी,लेकिन इंसानों के लिए जरुरी (ETV Bharat Chhattisgarh)


गंदा पानी पीकर बच्चे बीमार : वार्ड क्रमांक 8 की हालत ये है कि यहां रहने वाले रहवासी गंदा पानी पीकर अपना जीवन काट रहे हैं. इनकी समस्या को ना तो पार्षद सुनता है और ना ही अफसर. वार्ड क्रमांक 8 के कई बच्चे और रहवासी इसी गंदे पानी के कारण घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. लेकिन इनके जीवन में गंदा पानी पीने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है.एक तरफ चिरमिरी निगम लोगों के बीच पानी की गंगा बहाने की बात कहता है.लेकिन वार्ड क्रमांक 8 की तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि गंगा की बातें कहना और उसका पानी जनमानस तक पहुंचाना आसान नहीं हैं.



कमीशनखोरी की भेंट चढ़ी योजना : चिरमिरी में पेयजल को लेकर स्थानीय निवासी पतिराज सिंह चौहान का भी कहना है कि नगर पालिका निगम चिरमिरी के 40 वार्ड में पानी की समस्या है. प्री प्लानिंग पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हालात जस के तस हैं. ठेकेदारों ने पैसे कमाने के उद्देश्य से काम किया है.जिसके कारण योजना का लाभ रहवासियों को नहीं मिल सका है. चिरमिरी में आज कई ऐसे वार्ड हैं जहां के लोग दूषित पानी के भरोसे अपना जीवन काट रहे हैं. इस मामले में नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह का कहना है कि निगम सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है.

''नगर पालिक निगम में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार पसरा हुआ है.जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर कमीशनखोरी के दलदल में आकंठ तक डूबे हैं.ऐसे में पेयजल की समस्या का निदान कैसे होगा.'' संतोष सिंह, नेता प्रतिपक्ष चिरमिरी

वहीं दूसरी और नगर पालिका निगम चिरमिरी की पार्षद और कांग्रेस पार्टी की नेत्री बबीता सिंह का भी कहना है कि नगर पालिका निगम चिरमिरी पेयजल संकट को दूर करने के लिए बिना किसी प्लानिंग का काम करती है. वहीं इस पूरे मामले में नगर पालिका निगम आयुक्त ने आचार संहिता का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया है.

चिरमिरी का बरतुंगा सती मंदिर नई जगह स्थापित, विधि विधान के हुआ विस्थापन
धमतरी के बलियारा और बोड़रा में बॉर्डर की लड़ाई, गांव में तनाव
बोर्ड एग्जाम की चिंता कर सकती है बच्चों की मेंटल हेल्थ प्रभावित, इन तरीकों से करें उनका तनाव दूर

चिरमिरी में गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे लोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी नगर पालिका को बने कई साल हो चुके हैं.लेकिन आज भी चिरमिरी के वार्डों में मूलभूत सुविधाएं इकट्ठी नहीं हो सकीं हैं.आज भी नगर पालिका के कई वार्ड ऐसे हैं जो गंदे हैं.कई वार्डों में पानी की समस्या खड़ी है. नगरपालिका में 40 वार्ड हैं.जहां करोड़ों रुपए खर्च करके पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है.लेकिन आज भी कई घरों तक पीने का साफ पानी नहीं पहुंच सका है. वहीं जनप्रतिनिधि और नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारी अधिकारी चिरमिरी क्षेत्र में पेयजल की गंगा बहाने की बात कह कर खुद की ही पीठ थपथपा रहे हैं. लेकिन नगर पालिका चिरमिरी का वार्ड क्रमांक 8 पलथाजाम के जैसे अनेक ऐसे वार्ड हैं, जहां पर के वार्ड वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

Chirmiri Nagar Nigam
जानवर भी नहीं पीते ये पानी,लेकिन इंसानों के लिए जरुरी (ETV Bharat Chhattisgarh)


गंदा पानी पीकर बच्चे बीमार : वार्ड क्रमांक 8 की हालत ये है कि यहां रहने वाले रहवासी गंदा पानी पीकर अपना जीवन काट रहे हैं. इनकी समस्या को ना तो पार्षद सुनता है और ना ही अफसर. वार्ड क्रमांक 8 के कई बच्चे और रहवासी इसी गंदे पानी के कारण घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. लेकिन इनके जीवन में गंदा पानी पीने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है.एक तरफ चिरमिरी निगम लोगों के बीच पानी की गंगा बहाने की बात कहता है.लेकिन वार्ड क्रमांक 8 की तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि गंगा की बातें कहना और उसका पानी जनमानस तक पहुंचाना आसान नहीं हैं.



कमीशनखोरी की भेंट चढ़ी योजना : चिरमिरी में पेयजल को लेकर स्थानीय निवासी पतिराज सिंह चौहान का भी कहना है कि नगर पालिका निगम चिरमिरी के 40 वार्ड में पानी की समस्या है. प्री प्लानिंग पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हालात जस के तस हैं. ठेकेदारों ने पैसे कमाने के उद्देश्य से काम किया है.जिसके कारण योजना का लाभ रहवासियों को नहीं मिल सका है. चिरमिरी में आज कई ऐसे वार्ड हैं जहां के लोग दूषित पानी के भरोसे अपना जीवन काट रहे हैं. इस मामले में नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह का कहना है कि निगम सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है.

''नगर पालिक निगम में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार पसरा हुआ है.जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर कमीशनखोरी के दलदल में आकंठ तक डूबे हैं.ऐसे में पेयजल की समस्या का निदान कैसे होगा.'' संतोष सिंह, नेता प्रतिपक्ष चिरमिरी

वहीं दूसरी और नगर पालिका निगम चिरमिरी की पार्षद और कांग्रेस पार्टी की नेत्री बबीता सिंह का भी कहना है कि नगर पालिका निगम चिरमिरी पेयजल संकट को दूर करने के लिए बिना किसी प्लानिंग का काम करती है. वहीं इस पूरे मामले में नगर पालिका निगम आयुक्त ने आचार संहिता का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया है.

चिरमिरी का बरतुंगा सती मंदिर नई जगह स्थापित, विधि विधान के हुआ विस्थापन
धमतरी के बलियारा और बोड़रा में बॉर्डर की लड़ाई, गांव में तनाव
बोर्ड एग्जाम की चिंता कर सकती है बच्चों की मेंटल हेल्थ प्रभावित, इन तरीकों से करें उनका तनाव दूर
Last Updated : May 18, 2024, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.