ETV Bharat / state

रामनगर में 2 दिन लगातार हुई बारिश से दो पेयजल प्लांट ध्वस्त, आज शहर में नहीं हुई जलापूर्ति - पेयजल आपूर्ति बाधित

Damage to drinking water line due to rain in Ramnagar दो दिन की बारिश रामनगर शहर वासियों को भारी पड़ी है. धुआंधार बारिश के कारण शहर को जलापूर्ति करने वाले दो पेयजल प्लांट क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण आज रामनगर वासियों को पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. जल संस्थान के कर्मचारी क्षतिग्रस्त पेयजल प्लांटों को ठीक करने में लगे हैं. उम्मीद है कि सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

Rain in Ramnagar
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 5:25 PM IST

रामनगर में पेयजल संकट

रामनगर: शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को हुई लगातार 2 दिन की बारिश के बाद आम जनजीवन पूरी तरह ठहर गया. इसी के साथ एक बार फिर से ठंड ने अपना असर लोगों पर डालना शुरू कर दिया है. लगातार बारिश के और भी साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं.

बारिश से पेयजल योजनाओं को नुकसान: लगातार बारिश के बाद रामनगर की पेयजल आपूर्ति भी सोमवार को पूरी तरह ठप हो गई. बारिश के कारण उत्तराखंड जल संस्थान के पेयजल प्लांट को काफी नुकसान हुआ है. इस कारण सोमवार को रामनगर शहर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तराखंड जल संस्थान के जेई गौरव आर्य ने बताया कि लगातार 2 दिन बारिश के बाद विभाग के रामनगर के बलदिया पड़ाव स्थित पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट में इसका काफी असर पड़ा है.

रामनगर में नहीं आया पानी: जेई ने बताया कि जल संस्थान द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए प्लांट के समीप बहने वाली कोसी नदी में अस्थाई तौर पर एक मिट्टी का बांध बनाया गया था, जो बारिश के कारण नदी में बह गया. इस कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जलस्तर कम होने के कारण नगर में आज पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी में बहे इस अस्थाई बांध को फिर से बनाने की तैयारी की जा रही है.

दूसरा पेयजल प्लांट भी क्षतिग्रस्त: इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की दूसरी पेयजल योजना रामनगर भंडारपानी मार्ग पर स्थित बांगाझाला में भी पेयजल लाइन के अंदर मलवा आने से यह लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि इस लाइन में भी कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विभाग का प्रयास है कि आज शाम तक या मंगलवार सुबह से पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बारिश से गौला और नंधौर नदी का बढ़ा जलस्तर, खनन निकासी कार्य पर लगा ब्रेक

रामनगर में पेयजल संकट

रामनगर: शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को हुई लगातार 2 दिन की बारिश के बाद आम जनजीवन पूरी तरह ठहर गया. इसी के साथ एक बार फिर से ठंड ने अपना असर लोगों पर डालना शुरू कर दिया है. लगातार बारिश के और भी साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं.

बारिश से पेयजल योजनाओं को नुकसान: लगातार बारिश के बाद रामनगर की पेयजल आपूर्ति भी सोमवार को पूरी तरह ठप हो गई. बारिश के कारण उत्तराखंड जल संस्थान के पेयजल प्लांट को काफी नुकसान हुआ है. इस कारण सोमवार को रामनगर शहर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तराखंड जल संस्थान के जेई गौरव आर्य ने बताया कि लगातार 2 दिन बारिश के बाद विभाग के रामनगर के बलदिया पड़ाव स्थित पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट में इसका काफी असर पड़ा है.

रामनगर में नहीं आया पानी: जेई ने बताया कि जल संस्थान द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए प्लांट के समीप बहने वाली कोसी नदी में अस्थाई तौर पर एक मिट्टी का बांध बनाया गया था, जो बारिश के कारण नदी में बह गया. इस कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जलस्तर कम होने के कारण नगर में आज पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी में बहे इस अस्थाई बांध को फिर से बनाने की तैयारी की जा रही है.

दूसरा पेयजल प्लांट भी क्षतिग्रस्त: इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की दूसरी पेयजल योजना रामनगर भंडारपानी मार्ग पर स्थित बांगाझाला में भी पेयजल लाइन के अंदर मलवा आने से यह लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि इस लाइन में भी कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विभाग का प्रयास है कि आज शाम तक या मंगलवार सुबह से पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बारिश से गौला और नंधौर नदी का बढ़ा जलस्तर, खनन निकासी कार्य पर लगा ब्रेक

Last Updated : Mar 4, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.