कुचामनसिटी. लंबे इंतजार के बाद कुचामन शहर में बुधवार देर रात्रि से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. शहरवासी व ग्रामीण इस बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बारिश से भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. तेज हवा व बारिश से शहर में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. निचले इलाकों में पानी भर गया.
जमकर बरसे बादल, कुंड-तालाबों में भी हुई पानी की आवक : कुचामन में श्रावण मास की अब तक की सबसे अच्छी बारिश हुई है. बुधवार रात से हो रही तेज बारिश गुरुवार को भी दिन भर चली, जिससे क्षेत्र के कुंड-तालाबों और झील में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. दिनभर चले बारिश के दौर के बाद कुचामन में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण शहर की सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं.
इसे भी पढ़ें : बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत, सात घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव - Three Died Due To Drowning
बारिश की वजह से सड़के धंसी : शहर के कुछ इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए. कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से सड़के धंस गईं. कुचामन के मेडी का बास की तरफ खेतों में पानी भर गया, जहां उनकी फसलें तक खराब हो गई. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हो गया. कई जगह बारिश की वजह से नाले उफान पर आ गए. कुचामन के कई स्कूलों ने बारिश की वजह से अवकाश घोषित कर दिया है.