नूंह: हरियाणा में मानसून की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन फिर भी कई इलाकों में इस बरसात से आफत बनी हुई है. नूंह में देर रात हुई बारिश से इलाके में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. देर रात पुनहाना शहर के बार्ड नंबर 12 में बारिश आफत बनकर बरसी है. रात को तेज बरसात से सैंकड़ो घरों व दुकानों में पानी भर गया. जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई गई है.
दुकानों-घरों में भर गया पानी: दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाने के चलते ये स्थिति बनी है. उन्होंने बताया कि रोड पर दुकानों के सामने 2-2 फीट पानी भर गया है. पूरे वार्ड में 2-3 फीट पानी घरों व दुकानों के सामने भरा हुआ है. स्कूल के चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. जिससे स्कूल बंद है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, लाखों का नुकसान: बता दें कि जलभराव से बाढ़ जैसे हालात वार्ड नंबर-12 में पैदा हो चुके हैं. शहरवासियों में नगर पालिका के प्रति भारी नाराजगी है. उन्होंने जल्द से जल्द पानी निकासी का प्रबंध करने की प्रशासन से मांग की है. खास बात यह है कि पानी भरने से दुकानों के बेसमेंट में पानी चला गया. जिसके चलते बेसमेंट में रखा लाखों रुपये का सामान खराब हो गया है. दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पर भारी प्रभाव पड़ा है. बता दें कि जल-भराव होने से घरों से निकलना भी दूभर हो गया है. जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और महिलाओं को उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - HARYANA WEATHER REPORT
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में ऑटो में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, खून की कमी बता अस्पताल ने किया था रेफर - hospital negligence