मथुरा : वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है. मंदिर से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में श्रद्धालु गर्भगृह की दीवार पर बने पत्थर के हाथी टपकने वाले पानी को ग्रहण कर रहे हैं. दीवार से आने वाले पानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.
बता दें कि वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह की दीवार से लगातार जल टपकता रहता है, जिसको श्रद्धालु चरणामृत समझकर ग्रहण करते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस जल को कुछ लोग मंदिर की सफाई का जल बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एयर कंडीशन (AC) का पानी बता रहे हैं.
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मोहन गोस्वामी ने बताया कि दीवार से जो जल टपक रहा है, यहां पर बिहारी जी का सिंहासन है. इसकी साफ-सफाई होती है. गर्भगृह भी धुलता है. भगवान यहां स्नान करते हैं, यह वह जल है. उन्होंने कहा कि चर्चा चल रही है कि यह एसी का जल है, तो मुझे नहीं लगता कि यह उसका जल है, क्योंकि यह सारे दिन जल टपकता रहता है. अब सर्दियां आ चुकी हैं. सर्दियों में एसी नहीं चल रहा है, लेकिन जल अभी भी टपक रहा है तो यह एसी का जल कैसे हो सकता है. उसके बाद बांके बिहारी को भोग लगता है.
सेवायत मोहन गोस्वामी ने बताया कि यहां पर चौकी की सफाई होती है, यह वह भी जल है. हम लोग जो बार-बार भोग लगाते हैं, आचमन कराते हैं, जल पिलाते हैं तो उससे पहले भी हाथों को धोया जाता है यह वह भी जल है. गर्भगृह से जो जल आ रहा है, वह हमारे लिए अमृत के समान है.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश- वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के सभी रास्तों से हटाएं 81 अतिक्रमण