ETV Bharat / state

ठंड में पानी के लिए जद्दोजहद, आंख खुलते ही डब्बा - बाल्टी लेकर निकल जाते हैं लोग - WATER CRISIS IN GIRIDIH

गिरिडीह में पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. सीसीएल प्रबंधन ने जल्द से जल्द हल निकालने का भरोसा दिया.

water-crisis-in-two-villages-of-giridih
पानी के इंतजार में बैठे लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 12:01 PM IST

गिरिडीह: गर्मी में पानी की दिक्कत होना आम बात है, लेकिन सर्दियों में यदि पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़े तो कहीं ना कहीं परेशानी गंभीर है. कुछ ऐसी ही समस्या का सामना सीसीएल गिरिडीह के जोगीटांड और पापरवाटांड के लोगों को करना पड़ रहा है. इन दोनों स्थानों पर सुबह उठते ही लोग पानी की तलाश में निकल जाते हैं. कंपकंपाती ठंड में भी लोग पानी के लिए रजाई का त्याग कर रहे हैं. गुरुवार को भी यही स्थिति बरकरार रही. सुबह से ही लोग पानी के लिए घर से निकल पड़े.

दो महीने से हो रही परेशानी

पपरवाटांड माइंस कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र कुमार, पूर्णिमा, विकास, सच्चिदानंद, दुलारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि उनके कॉलोनी में पानी की समस्या हमेशा रही है. छठ के समय स्थिति ठीक हो गई लेकिन फिर मोटर जल गया तो पूरे पपरवाटांड में पानी की दिक्कत हो रही है. एक महीने बाद मोटर बना लेकिन इस कॉलोनी की स्थिति जस की तस है. लोगों को सब काम छोड़कर पानी की व्यवस्था करना पड़ रहा है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जोगीटांड में स्थिति गंभीर

इसी तरह की स्थिति जोगीटांड - 7 नंबर बस्ती की भी है. यहां भी पानी के लिए लोग त्राहिमाम हैं. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. तीन दिनों पूर्व यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. लोगों का कहना है कि जिस चानक से यहां पानी की आपूर्ति की जाती है, वहां आए दिन मोटर जल जाता है. जिसके बाद स्थिति काफी चिंताजनक हो जाती है. आरोप यह भी है कि प्रबंधन यहां की समस्या के प्रति विशेष ध्यान नहीं देता.

अधिकारी से मिले ग्रामीण

गुरुवार को इस समस्या को लेकर पपरवाटांड के लोगों ने सीसीएल के अधिकारी प्रशांत कुमार से भेंट की. उन्हें समस्या से अवगत कराया गया. प्रशांत कुमार ने कहा कि समस्या के निदान का प्रयास किया जा रहा है. लोगों को पेयजल मिले इसे लेकर टीम काम कर रही है. वहीं, योगीटांड की समस्या को लेकर कहा कि वहां मोटर जलने की समस्या बार-बार हो रही है. गुजरात से भी पार्ट्स मंगाया गया है. वहां की समस्या का हल जल्द से जल्द निकाल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धनबाद बीसीसीएल निचितपुर कार्यालय के सामने जंगलपुर के विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, कुएं सूखे, चापानल भी हुआ डेड

गिरिडीह: गर्मी में पानी की दिक्कत होना आम बात है, लेकिन सर्दियों में यदि पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़े तो कहीं ना कहीं परेशानी गंभीर है. कुछ ऐसी ही समस्या का सामना सीसीएल गिरिडीह के जोगीटांड और पापरवाटांड के लोगों को करना पड़ रहा है. इन दोनों स्थानों पर सुबह उठते ही लोग पानी की तलाश में निकल जाते हैं. कंपकंपाती ठंड में भी लोग पानी के लिए रजाई का त्याग कर रहे हैं. गुरुवार को भी यही स्थिति बरकरार रही. सुबह से ही लोग पानी के लिए घर से निकल पड़े.

दो महीने से हो रही परेशानी

पपरवाटांड माइंस कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र कुमार, पूर्णिमा, विकास, सच्चिदानंद, दुलारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि उनके कॉलोनी में पानी की समस्या हमेशा रही है. छठ के समय स्थिति ठीक हो गई लेकिन फिर मोटर जल गया तो पूरे पपरवाटांड में पानी की दिक्कत हो रही है. एक महीने बाद मोटर बना लेकिन इस कॉलोनी की स्थिति जस की तस है. लोगों को सब काम छोड़कर पानी की व्यवस्था करना पड़ रहा है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जोगीटांड में स्थिति गंभीर

इसी तरह की स्थिति जोगीटांड - 7 नंबर बस्ती की भी है. यहां भी पानी के लिए लोग त्राहिमाम हैं. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. तीन दिनों पूर्व यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. लोगों का कहना है कि जिस चानक से यहां पानी की आपूर्ति की जाती है, वहां आए दिन मोटर जल जाता है. जिसके बाद स्थिति काफी चिंताजनक हो जाती है. आरोप यह भी है कि प्रबंधन यहां की समस्या के प्रति विशेष ध्यान नहीं देता.

अधिकारी से मिले ग्रामीण

गुरुवार को इस समस्या को लेकर पपरवाटांड के लोगों ने सीसीएल के अधिकारी प्रशांत कुमार से भेंट की. उन्हें समस्या से अवगत कराया गया. प्रशांत कुमार ने कहा कि समस्या के निदान का प्रयास किया जा रहा है. लोगों को पेयजल मिले इसे लेकर टीम काम कर रही है. वहीं, योगीटांड की समस्या को लेकर कहा कि वहां मोटर जलने की समस्या बार-बार हो रही है. गुजरात से भी पार्ट्स मंगाया गया है. वहां की समस्या का हल जल्द से जल्द निकाल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धनबाद बीसीसीएल निचितपुर कार्यालय के सामने जंगलपुर के विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, कुएं सूखे, चापानल भी हुआ डेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.