नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद भी भीषण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही, वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत से कई इलाके के लोग हलकान हैं मोती नगर इलाके में पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं और जब उन्हें दिल्ली जल बोर्ड और विधायक की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो घर के बाहर खाली डब्बा बाल्टी लेकर पानी की मांग करते दिखे.
मोती नगर इलाके में लोगों की माने तो पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा एक तो पहले ही जल बोर्ड की तरफ से मीठा पानी नहीं आ रहा था, वहीं इलाके में पीने से अलग बाकी कामों के लिए जो पंप से खारा पानी सप्लाई होता था वह भी सप्लाई नहीं हो रहा क्योंकि इस इलाके में पानी का पंप खराब होने की शिकायत मिल रही है. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पानी की समस्या ना तो जल बोर्ड ही सुन रहा है और न हीं इलाके के विधायक. लोगों का कहना है कि विधायक को फोन करने पर कोई फोन उठाता ही नहीं और कभी फोन उठा भी लिया जाए तो झूठे आश्वासन दे दिए जाते हैं. लोगों के अनुसार पीने का पानी तो बाजार से खरीद लेते हैं लेकिन बाकी कामों में पानी की किल्लत से भारी परेशानी हो रही है.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जब इलाके के विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कही इस पर लोगों का कहना है कि वह अगर कहें तो यहां के स्थानीय लोग आपस में पैसे जुटाकर खारे पानी के पंप को ठीक करा लेंगे. लेकिन उसके लिए भी कोई इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोग काफी परेशान है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली बार काउंसिल के दफ्तर में घुसा पानी, हाईकोर्ट ने नगर निकायों को जांच करने का दिया आदेश
ये भी पढ़ें- दिल्ली के इन इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नहीं आएगा पानी, कर लें स्टोर