नवादा: बिहार के नवादा में महिला की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नरहट थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पीड़ित महिला की पहचान नरहट थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. पिटाई के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया है.
चौकीदार पर लगा पिटाई का आरोप: पीड़ित महिला ने बताया कि नरहट के चौकीदार ने ही उसकी पिटाई की है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले चौकीदार उसके घर में जबरन घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान घर के बाकी लोग जाग गए और वह मौका देख फरार हो गया. इस घटना को लेकर महिला ने केस दर्ज कराया था.
"पिछले साल चौकीदार मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा था, उसी दौरान मेरे चिल्लाने से परिजन मौके पर पहुंच गए लेकिन चौकीदार मौका पाकर वहां से भाग निकला. इसके बाद मैंने थाने में चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से लगातार मुझे धमकी मिल रही थी और अब मेरे साथ मारपीट भी की गई है."-पीड़ित महिला
केस को वह उठाने के लिए मारपीट: महिला का आरोप है कि केस को उठाने के लिए चौकीदार अक्सर धमकी देता रहता था. उसी केस को लेकर चौकीदार ने महिला के साथ सड़क पर लाठी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. फिलहाल महिला का नवादा अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मारपीट का यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें-नवादा में 3 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप