ETV Bharat / state

Watch Video: ट्रामा सेंटर के घटिया निर्माण पर भड़के डिप्टी सीएम, कहा-एक-एक चवन्नी रिकवर कराऊंगा - CHANDAULI NEWS

स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चंदौली में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे, कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने दिए आदेश

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ने महेवा ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:49 PM IST

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. यहां निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देखकर डिप्टी सीएम का पारा हाई हो गया. डिप्टी सीएम ने मौके पर ही कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि वे एक-एक चवन्नी की रिकवरी कराएंगे. उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की और जहां भी खामी मिली, उसे सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भड़के. (Video Credit; ETV Bharat)

डिप्टी सीएम महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पड़े ईंटों को उठाकर देखा. इसके साथ ही ईंटों को दोनों हाथों से बजाया तो टूट गया. इस पर डिप्टी सीएम भड़क गए और इंजीनियर से कहा कि घटिया ईंट क्यों लगा रहे हो. वहीं, अधिकारियों से कहा कि जिसने ईंट सप्लाई की है, उसका बयान दर्ज किया. इतना ही नहीं सीएम ने इंजीनियर को पकड़कर दीवार, कंक्रीट सहित अन्य चीजें दिखाई, जिनमें कमी थी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है, गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है. मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी भी कराई जाए. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आईआईटी कानपुर से कराई जाएगी जांचः उन्होंने महेवा में बन रहे बहुप्रतिष्ठित ट्रामा सेंटर भवन की गहनता के साथ मुआयना किया. जांच में जो भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए गए. उन्होंने दोबारा सुधारने का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया. कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही दोबारा नहीं होनी चाहिए. शासन किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा सरकार जनता के पैसे को कत्तई बर्बाद नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच आईआईटी कानपुर से टीम गठित कर करवाई जाएगी. महेवा ट्रामा सेंटर भवन के निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का प्रयोग किया गया है. इतना ही नहीं गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है.

स्कूल और गौआश्रय केंद्र का किया निरीक्षणः महेवा के बाद डिप्टी सीएम सीधे कठौरी स्थित गौआश्रय केन्द्र का रूख किया. वहां पर रखे गए गौवंश को उपलब्ध चारा-पानी, दवा-ईलाज आदि की जायजा लिया. कहा कि सरकार ने गौवंश आश्रय संचालन के लिए जो भी मानक निर्धारित किए हैं. उसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भूसा सहित खली चुन्नी रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद बसनी प्राइमरी स्कूल पहुंचे और बच्चों से संवाद स्थापित किया. बातचीत से उन्होंने परिषदीय विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा.

प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लीः चंदौली कस्बा के नेहरू नगर वार्ड पहुंचे, वहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से बातचीत कर योजना के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने पक्का मकान मिलने पर सरकार के प्रति आभार जताया. साथ ही बिजली बिल में गड़बड़ी, रोजगार सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को भी डिप्टी सीएम के समक्ष रखा. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार स्थापित करने के लिए कई सब्सिडीयुक्त योजनाएं संचालित की जा रही है. इसके लिए जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर उसका लाभ लें.

भल में हिंसा फैलाने वाले सभी अपराधी समाजवादीः भाजपा कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार का कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. अभी तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी थी, लेकिन अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई है. लोकसभा में भाई-बहन और मां तीनों लोग पहुंच गए हैं. कहा, लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने अभी तक एक बिरादरी की के बल पर राजनीति करती थी. लेकिन अपने घर के अलावा किसी भी यादव जाति को उम्मीदवार नहीं बनाया और ना ही टिकट दिया. समाजवादी पार्टी भी भाई, भौजाई और चाचा-भतीजे के साथ डाइनिंग टेबल की पार्टी हो गई है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसका अंतिम पायदान पर बैठा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक बन सकता है. कांग्रेस में अगर पूछेंगे कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. उसके लिए शायद राहुल गांधी शादी करले तो बच्चा पैदा करना होगा तो वही होगा, नहीं तो प्रियंका गांधी के बड़े हो रहे बच्चे ही अध्यक्ष हो सकते हैं.

गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि सपा अध्यक्ष कौन होगाः ब्रजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी में भी वही हाल है. गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन रह सकता है. अखिलेश यादव और या उनके बाद उनकी बेटी-बेटा ही अध्यक्ष का दायित्व निभाएंगे. इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेटा को आगे करने में उद्धव ठाकरे की पार्टी बर्बाद हो गई. दक्षिण में स्टालिन भी भारतीय जनता पार्टी के अलावा सभी पार्टियों परिवारवाद के चक्कर में पड़ी हुई है. यह लोकतंत्र में खतरे की घंटी है, दक्षिण में भी स्टालिन परिवार वाद विवाद को आगे बढ़ा रहे है. हम पिछले चुनाव के हारों की समीक्षा करेंगे और 2027 के चुनाव की अभी की तैयारी करेंगे, जिसको जनता के सहयोग से जीत जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस व सपा पर निशाना साधा और उन पर परिवारवाद के आरोप लगाए. कहा कि इन पार्टियों का जनकल्याण से कोई सरोकार नहीं है यह भी सिर्फ भाई-भतीजा को सांसद, विधायक, मंत्री बनाने वाली मंशा के साथ भारतीय राजनीति में कायम है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने जिले में खाद की किल्लत की ओर कर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द रैंक मांगने की मांग की. इसे गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या के लिए सरकार कटिबद्ध है,जल्द ही उर्वरक की किल्लत का समस्या का समाधान होगा.

न्यायालय के मुद्दे पर डिप्टी सीएम से मिले अधिवक्ताः संयुक्त बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने चंदौली जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे को मजबूती के साथ रखा. कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी जिला न्यायालय निर्माण का कार्य आगे बढ़ नहीं पा रहा है. शासन स्तर पर जो भी अवरोध है उसे दूर कर जिला न्यायालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाना नितांत आवश्यक है. क्योंकि यह न सिर्फ अधिवक्ताओं से जुड़ा मामला है, बल्कि यह चंदौली जिला मुख्यालय के विकास से जुड़ा हुआ है, जो जिला गठन के बाद 27 वर्षों से कायम है. इसके बाद अधिवक्ताओं ने पत्रक सौंपकर जिला न्यायालय समेत चंदौली से जुड़े अन्य समस्याओं से अवगत कराया और मांग किया कि उसका तत्काल निस्तारण कर चंदौली के विकास को गति प्रदान किया जाए. इस अवसर पर सिविल बार के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमशुद्दीन, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.

आधिकरियों संग डिप्टी सीएम ने की समीक्षा बैठकः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि ओपीडी में समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए. बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि ऐसी शिकायत भविष्य में आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कहा कि समय से दवाइयों का समय से डिमांड करें. जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगायी. प्रदेश में सड़कों की गड्ढा मुक्त हेतु अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है इसमें बेहतर ढंग से सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जाए. जनपद में धान की खरीद की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि धान खरीद में बिचौलियों को धान खरीद केंद्र पर कहीं ना रहे, अन्यथा संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी. इसके अलावा उन्होंने पर्यटन स्थल, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नेडा विभाग की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ बेहतर कार्य कर जनपद चंदौली की जनता को गरीब कल्याण योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जाय.

संभल के अपराधी समाजवादीः वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम संभल में दंगे के दौरान मारे लोगों को सपा द्वारा 5 लाख मुआवजा देने के ऐलान पर कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया पूरी तरह से डिरेल्ड है. संभल में जो अपराधी है, सब के सब समाजवादी है, उनके कुकृतयों को ढकने का काम अखिलेश यादव कर रहे हैं. हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि संभल से पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करेंगे. किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है, प्रकरण की निष्पक्ष जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के द्वारा दिल्ली गाज़ियाबाद बॉर्डर पर रोके जाने बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा, जो चर्चा वह लोग संविधान की करते हैं, उनसे पूछिए लोकतंत्र पर चाहे न्यायपालिका हो चाहे अखबार पर हमला, सदैव समाजवादी पार्टी के लोगो ने हल्ला बोलकर किया है. बीजेपी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह से धरातल पर उतारकर के गरीबों, पिछड़ो, आम नागरिकों और वंचितों दलितों को साथ लेकर के उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में ड्यूटी से नदारद 8 डाक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश, लेबर रूम और ओटी में मोबाइल-कैमरा बैन

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. यहां निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देखकर डिप्टी सीएम का पारा हाई हो गया. डिप्टी सीएम ने मौके पर ही कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि वे एक-एक चवन्नी की रिकवरी कराएंगे. उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की और जहां भी खामी मिली, उसे सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भड़के. (Video Credit; ETV Bharat)

डिप्टी सीएम महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पड़े ईंटों को उठाकर देखा. इसके साथ ही ईंटों को दोनों हाथों से बजाया तो टूट गया. इस पर डिप्टी सीएम भड़क गए और इंजीनियर से कहा कि घटिया ईंट क्यों लगा रहे हो. वहीं, अधिकारियों से कहा कि जिसने ईंट सप्लाई की है, उसका बयान दर्ज किया. इतना ही नहीं सीएम ने इंजीनियर को पकड़कर दीवार, कंक्रीट सहित अन्य चीजें दिखाई, जिनमें कमी थी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है, गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है. मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी भी कराई जाए. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आईआईटी कानपुर से कराई जाएगी जांचः उन्होंने महेवा में बन रहे बहुप्रतिष्ठित ट्रामा सेंटर भवन की गहनता के साथ मुआयना किया. जांच में जो भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए गए. उन्होंने दोबारा सुधारने का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया. कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही दोबारा नहीं होनी चाहिए. शासन किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा सरकार जनता के पैसे को कत्तई बर्बाद नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच आईआईटी कानपुर से टीम गठित कर करवाई जाएगी. महेवा ट्रामा सेंटर भवन के निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का प्रयोग किया गया है. इतना ही नहीं गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है.

स्कूल और गौआश्रय केंद्र का किया निरीक्षणः महेवा के बाद डिप्टी सीएम सीधे कठौरी स्थित गौआश्रय केन्द्र का रूख किया. वहां पर रखे गए गौवंश को उपलब्ध चारा-पानी, दवा-ईलाज आदि की जायजा लिया. कहा कि सरकार ने गौवंश आश्रय संचालन के लिए जो भी मानक निर्धारित किए हैं. उसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भूसा सहित खली चुन्नी रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद बसनी प्राइमरी स्कूल पहुंचे और बच्चों से संवाद स्थापित किया. बातचीत से उन्होंने परिषदीय विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा.

प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लीः चंदौली कस्बा के नेहरू नगर वार्ड पहुंचे, वहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से बातचीत कर योजना के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने पक्का मकान मिलने पर सरकार के प्रति आभार जताया. साथ ही बिजली बिल में गड़बड़ी, रोजगार सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को भी डिप्टी सीएम के समक्ष रखा. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार स्थापित करने के लिए कई सब्सिडीयुक्त योजनाएं संचालित की जा रही है. इसके लिए जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर उसका लाभ लें.

भल में हिंसा फैलाने वाले सभी अपराधी समाजवादीः भाजपा कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार का कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. अभी तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी थी, लेकिन अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई है. लोकसभा में भाई-बहन और मां तीनों लोग पहुंच गए हैं. कहा, लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने अभी तक एक बिरादरी की के बल पर राजनीति करती थी. लेकिन अपने घर के अलावा किसी भी यादव जाति को उम्मीदवार नहीं बनाया और ना ही टिकट दिया. समाजवादी पार्टी भी भाई, भौजाई और चाचा-भतीजे के साथ डाइनिंग टेबल की पार्टी हो गई है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसका अंतिम पायदान पर बैठा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक बन सकता है. कांग्रेस में अगर पूछेंगे कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. उसके लिए शायद राहुल गांधी शादी करले तो बच्चा पैदा करना होगा तो वही होगा, नहीं तो प्रियंका गांधी के बड़े हो रहे बच्चे ही अध्यक्ष हो सकते हैं.

गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि सपा अध्यक्ष कौन होगाः ब्रजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी में भी वही हाल है. गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन रह सकता है. अखिलेश यादव और या उनके बाद उनकी बेटी-बेटा ही अध्यक्ष का दायित्व निभाएंगे. इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेटा को आगे करने में उद्धव ठाकरे की पार्टी बर्बाद हो गई. दक्षिण में स्टालिन भी भारतीय जनता पार्टी के अलावा सभी पार्टियों परिवारवाद के चक्कर में पड़ी हुई है. यह लोकतंत्र में खतरे की घंटी है, दक्षिण में भी स्टालिन परिवार वाद विवाद को आगे बढ़ा रहे है. हम पिछले चुनाव के हारों की समीक्षा करेंगे और 2027 के चुनाव की अभी की तैयारी करेंगे, जिसको जनता के सहयोग से जीत जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस व सपा पर निशाना साधा और उन पर परिवारवाद के आरोप लगाए. कहा कि इन पार्टियों का जनकल्याण से कोई सरोकार नहीं है यह भी सिर्फ भाई-भतीजा को सांसद, विधायक, मंत्री बनाने वाली मंशा के साथ भारतीय राजनीति में कायम है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने जिले में खाद की किल्लत की ओर कर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द रैंक मांगने की मांग की. इसे गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या के लिए सरकार कटिबद्ध है,जल्द ही उर्वरक की किल्लत का समस्या का समाधान होगा.

न्यायालय के मुद्दे पर डिप्टी सीएम से मिले अधिवक्ताः संयुक्त बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने चंदौली जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे को मजबूती के साथ रखा. कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी जिला न्यायालय निर्माण का कार्य आगे बढ़ नहीं पा रहा है. शासन स्तर पर जो भी अवरोध है उसे दूर कर जिला न्यायालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाना नितांत आवश्यक है. क्योंकि यह न सिर्फ अधिवक्ताओं से जुड़ा मामला है, बल्कि यह चंदौली जिला मुख्यालय के विकास से जुड़ा हुआ है, जो जिला गठन के बाद 27 वर्षों से कायम है. इसके बाद अधिवक्ताओं ने पत्रक सौंपकर जिला न्यायालय समेत चंदौली से जुड़े अन्य समस्याओं से अवगत कराया और मांग किया कि उसका तत्काल निस्तारण कर चंदौली के विकास को गति प्रदान किया जाए. इस अवसर पर सिविल बार के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमशुद्दीन, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.

आधिकरियों संग डिप्टी सीएम ने की समीक्षा बैठकः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि ओपीडी में समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए. बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि ऐसी शिकायत भविष्य में आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कहा कि समय से दवाइयों का समय से डिमांड करें. जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगायी. प्रदेश में सड़कों की गड्ढा मुक्त हेतु अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है इसमें बेहतर ढंग से सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जाए. जनपद में धान की खरीद की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि धान खरीद में बिचौलियों को धान खरीद केंद्र पर कहीं ना रहे, अन्यथा संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी. इसके अलावा उन्होंने पर्यटन स्थल, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नेडा विभाग की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ बेहतर कार्य कर जनपद चंदौली की जनता को गरीब कल्याण योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जाय.

संभल के अपराधी समाजवादीः वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम संभल में दंगे के दौरान मारे लोगों को सपा द्वारा 5 लाख मुआवजा देने के ऐलान पर कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया पूरी तरह से डिरेल्ड है. संभल में जो अपराधी है, सब के सब समाजवादी है, उनके कुकृतयों को ढकने का काम अखिलेश यादव कर रहे हैं. हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि संभल से पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करेंगे. किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है, प्रकरण की निष्पक्ष जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के द्वारा दिल्ली गाज़ियाबाद बॉर्डर पर रोके जाने बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा, जो चर्चा वह लोग संविधान की करते हैं, उनसे पूछिए लोकतंत्र पर चाहे न्यायपालिका हो चाहे अखबार पर हमला, सदैव समाजवादी पार्टी के लोगो ने हल्ला बोलकर किया है. बीजेपी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह से धरातल पर उतारकर के गरीबों, पिछड़ो, आम नागरिकों और वंचितों दलितों को साथ लेकर के उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में ड्यूटी से नदारद 8 डाक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश, लेबर रूम और ओटी में मोबाइल-कैमरा बैन

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.