ETV Bharat / state

सड़क नहीं सुधरी तो होगा चक्काजाम, महिलाओं ने दी कलेक्टर को चेतावनी - Warning of traffic jam - WARNING OF TRAFFIC JAM

Warning of traffic jam जांजगीर चांपा के जावलपुर क्षेत्र की महिलाओं ने सड़क की मांग को लेकर मोर्चा खोला है. महिलाएं कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी.जहां सभी ने सड़क की दुर्दशा सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया है.

Warning of traffic jam
महिलाओं ने दी कलेक्टर को चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 6:52 PM IST

जांजगीर चांपा :अकलतरा ब्लॉक के जावलपुर गांव की महिलाएं भारी संख्या में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचीं. जहां महिलाओं ने गांव की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर अपनी मांगें रखीं. महिलाओं ने बताया कि वे पहले भी कई बार सड़क की बदहाली और भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटना को लेकर प्रशासन के सामने अपनी बात रख चुकी हैं.लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.

महिलाओं ने चक्काजाम की दी चेतावनी : ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गांव की सड़कें इतनी खराब हैं कि आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती हैं. महिलाओं ने कहा कि इस बारे में स्थानीय विधायक को भी बताया गया था.लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया जाएगा. महिलाओं ने आंदोलन में स्कूली छात्राओं को भी शामिल करने की बात कही है.

Warning of traffic jam
महिलाओं ने दी कलेक्टर को चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

''हम लोग पहले भी प्रयास कर चुके थे.लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है.सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो पाया.जांजगीर जिला का सबसे खराब रोड जावलपुर है.तीन फीट के गड्ढे सड़क पर बन चुके हैं. लेकिन सड़क नहीं सुधरा.यदि तीन दिवस के अंदर सड़क नहीं सुधरी तो महिलाओं के साथ स्कूली छात्राएं चक्काजाम करेंगी.''- सुभाष शुक्ला, सरपंच जावलपुर

महिलाओं ने दी कलेक्टर को चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

'हम सभी जावलपुर से आएं हैं.लेकिन हमारी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है.यदि तीन दिन के अंदर नो एंट्री या कोई दूसरा इंतजाम नहीं होता है तो हम लोग रोज चक्काजाम करेंगे.जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी.' पूजा गौराहा, शिकायतकर्ता महिला

शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात : आपको बता दें कि जावलपुर और बलौदा नगर की सड़क की दुर्दशा को लेकर अकलतरा विधायक राघवेद्र सिंह ने कलेक्टर से चर्चा भी की थी. भारी वाहनों के समय निर्धारण करने की मांग हुई थी.कलेक्टर ने भारी वाहनों के समय का निर्धारण भी किया.लेकिन सड़क की बदहाली को दुरुस्त नहीं किया गया.जिससे आए जिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

कवर्धा में पेचकस घोंपकर हत्या, शराब के नशे में युवक का तीन लोगों पर हमला, एक की मौत तीन घायल - Murder By Screwdriver In Kawardha
जाल में फंसी मछली के लिए मर्डर, युवक ने बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला - KORBA MURDER
मां के चरित्र पर शक कर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ये सजा - Life Imprisonment To Son

जांजगीर चांपा :अकलतरा ब्लॉक के जावलपुर गांव की महिलाएं भारी संख्या में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचीं. जहां महिलाओं ने गांव की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर अपनी मांगें रखीं. महिलाओं ने बताया कि वे पहले भी कई बार सड़क की बदहाली और भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटना को लेकर प्रशासन के सामने अपनी बात रख चुकी हैं.लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.

महिलाओं ने चक्काजाम की दी चेतावनी : ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गांव की सड़कें इतनी खराब हैं कि आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती हैं. महिलाओं ने कहा कि इस बारे में स्थानीय विधायक को भी बताया गया था.लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया जाएगा. महिलाओं ने आंदोलन में स्कूली छात्राओं को भी शामिल करने की बात कही है.

Warning of traffic jam
महिलाओं ने दी कलेक्टर को चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

''हम लोग पहले भी प्रयास कर चुके थे.लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है.सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो पाया.जांजगीर जिला का सबसे खराब रोड जावलपुर है.तीन फीट के गड्ढे सड़क पर बन चुके हैं. लेकिन सड़क नहीं सुधरा.यदि तीन दिवस के अंदर सड़क नहीं सुधरी तो महिलाओं के साथ स्कूली छात्राएं चक्काजाम करेंगी.''- सुभाष शुक्ला, सरपंच जावलपुर

महिलाओं ने दी कलेक्टर को चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

'हम सभी जावलपुर से आएं हैं.लेकिन हमारी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है.यदि तीन दिन के अंदर नो एंट्री या कोई दूसरा इंतजाम नहीं होता है तो हम लोग रोज चक्काजाम करेंगे.जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी.' पूजा गौराहा, शिकायतकर्ता महिला

शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात : आपको बता दें कि जावलपुर और बलौदा नगर की सड़क की दुर्दशा को लेकर अकलतरा विधायक राघवेद्र सिंह ने कलेक्टर से चर्चा भी की थी. भारी वाहनों के समय निर्धारण करने की मांग हुई थी.कलेक्टर ने भारी वाहनों के समय का निर्धारण भी किया.लेकिन सड़क की बदहाली को दुरुस्त नहीं किया गया.जिससे आए जिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

कवर्धा में पेचकस घोंपकर हत्या, शराब के नशे में युवक का तीन लोगों पर हमला, एक की मौत तीन घायल - Murder By Screwdriver In Kawardha
जाल में फंसी मछली के लिए मर्डर, युवक ने बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला - KORBA MURDER
मां के चरित्र पर शक कर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ये सजा - Life Imprisonment To Son
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.