ETV Bharat / state

मैक्लुस्कीगंज का वांटेड उग्रवादी गिरफ्तार, कई कांडों में थी पुलिस को तलाश - Naxalite Badrinath Ganjhu

Wanted Naxalite Badrinath Ganjhu. मैक्लुस्कीगंज का वांटेड उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना में कई मामले दर्ज हैं.

Wanted Naxalite Badrinath Ganjhu
पुलिस की गिरफ्त में बद्रीनाथ गंझू (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 7:53 PM IST

रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले टीएसपीसी उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बद्रीनाथ आगजनी सहित कई कांडों का आरोपी था.

घर से हुई गिरफ्तारी

रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोस्ट वांटेड टीएसपीसी उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस को लंबे समय से बद्रीनाथ गंझू की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि बद्रीनाथ मैक्लुस्कीगंज स्थित अपने घर आया हुआ है.

जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस ने बद्रीनाथ गंझू के घर की रेकी शुरू कर दी. शनिवार को जैसे ही वह अपने घर पहुंचा पहले से अलर्ट पुलिस ने उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि वांटेड बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोयला क्षेत्र में था सक्रिय

बद्रीनाथ गंझू टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर सूरज लोहार उर्फ बलवंत जी दस्ते के प्रभाव वाले कोयला क्षेत्र पिपरवार, टंडवा, खलारी और मैक्लुस्कीगंज में सक्रिय रह कर कई आपराधिक घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है. वर्ष 2017 में खलारी थाना के उग्रवादी केस में जेल भी जा चुका है. वहीं वर्तमान में बलवंत जी के चतरा जेल जाने के बाद बद्रीनाथ उग्रवादी संगठन का काम संभाल रहा था. बद्रीनाथ गंझू के ऊपर रांची के खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

मैक्लुस्कीगंज की खुली हवा में घुल रहा उग्रवाद का जहर, अब यहां लगता है डर! - Naxalites in McCluskieganj

मैक्लुस्कीगंज में कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों का हमला, मुंशी की गोली मार कर हत्या - Naxalite attack in Ranchi

रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले टीएसपीसी उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बद्रीनाथ आगजनी सहित कई कांडों का आरोपी था.

घर से हुई गिरफ्तारी

रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोस्ट वांटेड टीएसपीसी उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस को लंबे समय से बद्रीनाथ गंझू की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि बद्रीनाथ मैक्लुस्कीगंज स्थित अपने घर आया हुआ है.

जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस ने बद्रीनाथ गंझू के घर की रेकी शुरू कर दी. शनिवार को जैसे ही वह अपने घर पहुंचा पहले से अलर्ट पुलिस ने उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि वांटेड बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोयला क्षेत्र में था सक्रिय

बद्रीनाथ गंझू टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर सूरज लोहार उर्फ बलवंत जी दस्ते के प्रभाव वाले कोयला क्षेत्र पिपरवार, टंडवा, खलारी और मैक्लुस्कीगंज में सक्रिय रह कर कई आपराधिक घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है. वर्ष 2017 में खलारी थाना के उग्रवादी केस में जेल भी जा चुका है. वहीं वर्तमान में बलवंत जी के चतरा जेल जाने के बाद बद्रीनाथ उग्रवादी संगठन का काम संभाल रहा था. बद्रीनाथ गंझू के ऊपर रांची के खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

मैक्लुस्कीगंज की खुली हवा में घुल रहा उग्रवाद का जहर, अब यहां लगता है डर! - Naxalites in McCluskieganj

मैक्लुस्कीगंज में कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों का हमला, मुंशी की गोली मार कर हत्या - Naxalite attack in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.