लखनऊ: आईआरसीटीसी (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ से अंडमान भ्रमण के लिये छह रात और सात दिन का हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. यह टूर 16 सितम्बर से 22 सितंबर तक चलाया जाएगा.
क्या होंगी इस टूर की विशेषताएं : आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा के मुताबकि, इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर जाने-आने की व्यवस्था कोलकाता के माध्यम से फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील द्वीप में होटल स्टे के साथ पोर्ट ब्लेयर में (कॉर्बिन्स कोव बीच सेल्युलर जेल उत्तरी खाड़ी), रॉस द्वीप हैवलॉक (हेवलॉक द्वीप नौका द्वारा कालापत्थर समुद्र तट, राधा नगर समुद्र तट), नील द्वीप (लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, समुद्र तट के किनारे विभिन्न रंगीन मछलियां और मूंगे भरतपुर समुद्र तट) ग्लास बॉटम नाव की सवारी की सुविधा मिलेगी.
कितना आएगा खर्च : एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 71900 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 58600 रुपए, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 58200 रुपए है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 53500 रुपए बेड सहित, 50100 रुपए बिना बेड के होगा. इस पैकेज की बुकिंग "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर की जाएगी.
कहां से करा सकते हैं बुकिंग : यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए लखनऊ 8287930911, 8287930902, 7988676189 और कानपुर में 8287930927 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.