रायपुर: रेल में सफर करने वाले मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश भारतीय रेल लगातार कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरु किया है. 16 सितंबर को दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का ट्रालय रन किया जाएगा. रायपुर रेल मंडल ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है. ट्रेन का वर्चुअली शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल रमेन डेका भी मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ में चलने वाली ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले बिलासपुर टू नागपुर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है.
8 घंटे में पहुंच जाएंगे विशाखापट्टनम: वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम की दूरी महज 8 घंटों में तय कर लेगी. इससे पहले दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए सबसे फास्ट ट्रेन समता एक्सप्रेस है, लेकिन दुर्ग से विशाखापट्टनम तक चलने वाली छत्तीसगढ़ की दूसरी ट्रेन वंदे भारत इससे भी फास्ट चलेगी. यह 71.37 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी. कम समय में लोगों को घर भी पहुंचाएगी और सफर को भी आरामदायक बनाएगी. कुल आठ स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज होगा. स्टॉपेज कम होने से सफर फास्ट और मजेदार रहेगा.
"16 सितंबर को दुर्ग से विशाखापट्टनम चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन होगा और इसको वर्चुअल शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन में रायपुर रेल मंडल के द्वारा समाज से जुड़े लोगों को बुलाने के साथ ही स्कूल के बच्चों को भी बुलाया जाएगा. ट्राइबल बच्चों के साथ ही दिव्यांगजन बच्चों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा." - अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल
565 किमी की दूरी तय करेगी वंदे भारत: रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि "दुर्ग से विशाखापट्टनम की दूरी 565 किलोमीटर है. जिसको वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे में पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में जो वंदे भारत ट्रेन चली थी वह बिलासपुर से नागपुर तक है. दुर्ग विशाखापट्टनम रोड पर चलने चलने वाली वंदे भारत सबसे फास्ट ट्रेन होगी. इसके पहले समता एक्सप्रेस 51.55 किलोमीटर की रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है. इसके बाद अब वंदे भारत ट्रेन इसी रेलवे ट्रैक पर 71.37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यानी कि वंदे भारत समता एक्सप्रेस से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी."