ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में गिरी दीवार, 15 महिलाएं मलबे में दबीं; महिला की मौत पर शोक जताने गईं थीं - Wall Collapses in Firozabad

घटना फिरोजाबाद जनपद के कमालपुर गांव की है. गांव के रहने वाले कमरुद्दीन के परिवार में महिला रेशमा की मौत हो गई थी. परिजनों ने डेड बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए एक दीवार के पास रखा था. पास में लगभग 15 से 20 महिलाएं बैठकर विलाप कर रहीं थीं. इसी बीच दीवार भरभराकर गिर गई.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 6:37 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक महिला की मौत पर शोक मनाने गईं कुछ महिलाओं पर मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे में 15 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे में शामिल महिलाओं में अधिकांश महिलाएं मृतका की रिश्तेदार और गांव की रहने वाली हैं.

घटना फिरोजाबाद जनपद के कमालपुर गांव की है. गांव के रहने वाले कमरुद्दीन के परिवार में महिला रेशमा की मौत हो गई थी. परिजनों ने डेड बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए एक दीवार के पास रखा था. पास में लगभग 15 से 20 महिलाएं बैठकर विलाप कर रहीं थीं. इसी बीच दीवार भरभराकर गिर गई.

फिरोजाबाद में हुई घटना के बारे में बताते प्रत्यक्षदर्शी. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि दीवार जर्जर थी. दीवार गिरने से उसके मलबे में 15 महिलाएं दब गईं. हादसे से गांव में चीखपुकार मच गई. ग्रामीणों ने खुद मलबा हटाना शुरू किया और मामले की जानकारी पुलिस, तहसील प्रशासन को दी. जानकारी मिलने के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी महिलाओं को निकाला और जिला अस्पताल भेजा.

हादसे में 15 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से पांच महिलाओं की हालत गंभीर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसा एक दीवार के गिरने से हुआ है. सीएमओ, पुलिस और एसडीएम मौके पर हैं. घायलों को इलाज दिया जा रहा है.

हादसे में नारायणी देवी पत्नी सुल्तान सिंह, सूरजमुखी पत्नी मोहनलाल, पूनम देवी पत्नी नरेंद्र सिंह, रुक्मणि पत्नी मिलाप सिंह, शीला देवी पत्नी ओम प्रकाश, रुकमा देवी पत्नी राकेश, ज्ञान श्री पत्नी नहर सिंह, कमला देवी पत्नी डोरीलाल, मीना देवी पत्नी बूटी सिंह, उर्मिला देवी पत्नी अतर सिंह, मेहराज बेगम पत्नी कमरुद्दीन, विमला देवी पत्नी लल्लू सिंह, कांता पत्नी जिमीपाल घायल हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में झमाझम बरसा मानसून; 34 जिलों में सामान्य से अधिक, 40 में कम हुई बरसात, 2 दिन बाद फिर मूसलाधार बारिश

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक महिला की मौत पर शोक मनाने गईं कुछ महिलाओं पर मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे में 15 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे में शामिल महिलाओं में अधिकांश महिलाएं मृतका की रिश्तेदार और गांव की रहने वाली हैं.

घटना फिरोजाबाद जनपद के कमालपुर गांव की है. गांव के रहने वाले कमरुद्दीन के परिवार में महिला रेशमा की मौत हो गई थी. परिजनों ने डेड बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए एक दीवार के पास रखा था. पास में लगभग 15 से 20 महिलाएं बैठकर विलाप कर रहीं थीं. इसी बीच दीवार भरभराकर गिर गई.

फिरोजाबाद में हुई घटना के बारे में बताते प्रत्यक्षदर्शी. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि दीवार जर्जर थी. दीवार गिरने से उसके मलबे में 15 महिलाएं दब गईं. हादसे से गांव में चीखपुकार मच गई. ग्रामीणों ने खुद मलबा हटाना शुरू किया और मामले की जानकारी पुलिस, तहसील प्रशासन को दी. जानकारी मिलने के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी महिलाओं को निकाला और जिला अस्पताल भेजा.

हादसे में 15 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से पांच महिलाओं की हालत गंभीर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसा एक दीवार के गिरने से हुआ है. सीएमओ, पुलिस और एसडीएम मौके पर हैं. घायलों को इलाज दिया जा रहा है.

हादसे में नारायणी देवी पत्नी सुल्तान सिंह, सूरजमुखी पत्नी मोहनलाल, पूनम देवी पत्नी नरेंद्र सिंह, रुक्मणि पत्नी मिलाप सिंह, शीला देवी पत्नी ओम प्रकाश, रुकमा देवी पत्नी राकेश, ज्ञान श्री पत्नी नहर सिंह, कमला देवी पत्नी डोरीलाल, मीना देवी पत्नी बूटी सिंह, उर्मिला देवी पत्नी अतर सिंह, मेहराज बेगम पत्नी कमरुद्दीन, विमला देवी पत्नी लल्लू सिंह, कांता पत्नी जिमीपाल घायल हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में झमाझम बरसा मानसून; 34 जिलों में सामान्य से अधिक, 40 में कम हुई बरसात, 2 दिन बाद फिर मूसलाधार बारिश

Last Updated : Oct 2, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.