गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत पांच की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. अर्जुन नगर पुलिस थाने ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों की पहचान न्यू कॉलोनी के प्रधान परमजीत सिंह ओबेरॉय, शिवाजी नगर के रहने वाले सेक्रेटरी सुभाष चंद खरबंदा और सेक्टर-15 पार्ट-2 गुरुग्राम के सदस्य कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.
हिरात में तीन आरोपी: घायल दिलीप कुमार ने अर्जुन नगर पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया कि उक्त आरोपियों को श्मशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों को दीवार टेढ़ी होने के संबंध में सूचना दी थी और दीवार को सही कराने के संबंध में भी कहा था. लेकिन श्मशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों ने इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. इस शिकायत के आधार पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में श्मशान भूमि सुधार समिति प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
हादसे में पांच की मौत: बता दें कि अर्जुन नगर की तरफ दीवार गिरने से पास बैठे चार व्यक्ति और गली में मौजूद 2 बच्चियां दीवार के नीचे दब गए. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 साल की तान्या, 70 वर्षीय देवीदयाल उर्फ पप्पू, 54 साल के मनोज गाबा, 52 साल के कृष्ण कुमार और खुशबू शामिल थे. जबकि एक घायल की पहचान दिलीप कुमार उर्फ दीपा प्रधान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Watch: गुरुग्राम में श्मशान की दीवार गिरने से 5 की मौत, सीसीटीवी में कैद हादसा - Cremation Wall Collapse In Gurugram