ETV Bharat / state

वीवीआईपी यूपी ने रेड कारपेट दिल्ली को 29 रनों हराया, गुणारत्ने की शतकीय परी हुई खराब

Indian Veteran Premier League 2024: आईवीपीएल में सोमवार को वीवीआईपी यूपी ने रेड कारपेट दिल्ली को हरा दिया. मैच में पवन नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

VVIP UP beats Red Carpet Delhi
VVIP UP beats Red Carpet Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 9:04 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन का पांचवा मुकाबला रविवार रात वीवीआईपी यूपी व रेड कारपेट दिल्ली के बीच खेला गया. इस दौरान यूपी ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स, ग्रेटर नोएडा में खेला गया. यूपी के लिए इस मुकाबले में अंशुल कपूर और पवन नेगी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वही वीवीआईपी यूपी के कप्तान सुरेश रैना ने 21 गेंद पर शानदार 34 रन बनाए. इसकी बदौलत यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट खोकर 220 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में यूपी के गेंदबाजों ने रेड कारपेट दिल्ली को 191 के स्कोर पर ही रोक दिया. मैच में अंशुल कपूर ने 38 गेंद पर 63 और नेगी ने 43 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. रेड कारपेट दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थी, लेकिन वे सिर्फ पांच रन ही बना पाए और दिल्ली 29 रनों से मैच गंवा बैठी. पवन नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वीवीआईपी यूपी को तेज तर्रार शुरुआत मिली और उन्होंने पहले ओवर में ही 20 रन बना लिए. भानु सेठ ने जहां 11 गेंद पर 31 रन बनाए, वहीं अंशुल कपूर और पवन नेगी ने 13 ओवर में टीम का स्कोर 130 तक पहुंचा दिया. जब अंशुल कपूर का विकेट गिरा, तो उसके बाद कप्तान सुरेश रैना क्रीज पर आए. इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. मैच में सुरेश रैना ने कई शानदार बाउंड्री लगाई और 21 गेंद पर तेज 34 रन बनाए. इसकी बदौलत यूपी का स्कोर 220 तक पहुंचा.

यह भी पढ़ें-आईवीपीएल: तेलंगाना टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान लीजेंड्स को एक रन से हराया

221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड कारपेट दिल्ली के कप्तान गिव्स और रिचर्ड लेवी ने विकेट जल्दी गंवा दी, लेकिन असेला गुणारत्ने ने 55 गेंदों पर शानदार 106 रन बनाए. इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वहीं एश्ले नर्स ने भी 16 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. इस जीत से वीवीआईपी यूपी ने अपना विनिंग मोमेंटम बरकरार रखा है. सोमवार को वीवीआईपी यूपी, तेलंगाना टाइगर्स का सामना करेगी. वहीं रेड कारपेट दिल्ली मंगलवार को मुंबई चैंपियंस का सामना करेगी.

यह भी पढ़ें-शराब घोटाले को लेकर ईडी द्वारा भेजे गए 7वें समन पर केजरीवाल के पेश होने पर आज भी संशय !

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन का पांचवा मुकाबला रविवार रात वीवीआईपी यूपी व रेड कारपेट दिल्ली के बीच खेला गया. इस दौरान यूपी ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स, ग्रेटर नोएडा में खेला गया. यूपी के लिए इस मुकाबले में अंशुल कपूर और पवन नेगी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वही वीवीआईपी यूपी के कप्तान सुरेश रैना ने 21 गेंद पर शानदार 34 रन बनाए. इसकी बदौलत यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट खोकर 220 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में यूपी के गेंदबाजों ने रेड कारपेट दिल्ली को 191 के स्कोर पर ही रोक दिया. मैच में अंशुल कपूर ने 38 गेंद पर 63 और नेगी ने 43 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. रेड कारपेट दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थी, लेकिन वे सिर्फ पांच रन ही बना पाए और दिल्ली 29 रनों से मैच गंवा बैठी. पवन नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वीवीआईपी यूपी को तेज तर्रार शुरुआत मिली और उन्होंने पहले ओवर में ही 20 रन बना लिए. भानु सेठ ने जहां 11 गेंद पर 31 रन बनाए, वहीं अंशुल कपूर और पवन नेगी ने 13 ओवर में टीम का स्कोर 130 तक पहुंचा दिया. जब अंशुल कपूर का विकेट गिरा, तो उसके बाद कप्तान सुरेश रैना क्रीज पर आए. इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. मैच में सुरेश रैना ने कई शानदार बाउंड्री लगाई और 21 गेंद पर तेज 34 रन बनाए. इसकी बदौलत यूपी का स्कोर 220 तक पहुंचा.

यह भी पढ़ें-आईवीपीएल: तेलंगाना टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान लीजेंड्स को एक रन से हराया

221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड कारपेट दिल्ली के कप्तान गिव्स और रिचर्ड लेवी ने विकेट जल्दी गंवा दी, लेकिन असेला गुणारत्ने ने 55 गेंदों पर शानदार 106 रन बनाए. इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वहीं एश्ले नर्स ने भी 16 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. इस जीत से वीवीआईपी यूपी ने अपना विनिंग मोमेंटम बरकरार रखा है. सोमवार को वीवीआईपी यूपी, तेलंगाना टाइगर्स का सामना करेगी. वहीं रेड कारपेट दिल्ली मंगलवार को मुंबई चैंपियंस का सामना करेगी.

यह भी पढ़ें-शराब घोटाले को लेकर ईडी द्वारा भेजे गए 7वें समन पर केजरीवाल के पेश होने पर आज भी संशय !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.