ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले फेज में निपट जाएंगी ज्यादातर रिजर्व सीटें, रांची में दो दिन का लगेगा चक्कर - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होगी. ज्यादातर रिजर्व सीटों पर वोटिंग पहले चरण में ही हो जाएगी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 7:12 PM IST

रांचीः झारखंड में पहली बार सिर्फ दो फेज में चुनाव होने जा रहा है. यह पहला मौका है जब नीयत समय से एक माह पहले ही चुनाव संपन्न हो जाएगा. लिहाजा, सारी पार्टियां रेस हो गई हैं. गौर करने वाली बात है कि पहले फेज में 13 नवंबर को जिन 43 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, वहां मौजूदा गठबंधन के लिहाज से एनडीए का 17 सीटों (सरयू राय, चंपाई सोरेन समेत) पर कब्जा है. जबकि इंडिया गठबंधन के पास 26 सीटें हैं. जाहिर है कि पहले फेज में सत्ताधारी दलों पर दोबारा सीटें जीतने की चुनौती होगी. दूसरी तरफ झामुमो और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई गीता कोड़ा और चंपाई सोरेन की भी परीक्षा होगी. क्योंकि पहले फेज में ही कोल्हान में चुनाव है.

दूसरे फेज में 20 नवंबर को शेष 38 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें संथाल का पूरा इलाका शामिल है. दलबदल के लिहाज से देखें तो इन 38 सीटों में 16 सीटें (लोबिन, सीता समेत ) एनडीए के पास हैं. शेष 22 सीटें (जेपी पटेल समेत) इंडिया ब्लॉक के पाले में हैं. इस फेज में भी सत्ताधारी दलों के सामने परफॉर्मेंस को दोहराने और विपक्ष के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें निकालने का दबाव होगा.

पहले फेज में 37 में से 20 रिजर्व सीटों पर चुनाव

दरअसल, झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में 28 एसटी और 9 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं. पहले फेज में ज्यादातर रिजर्व सीटों पर चुनाव हो जाएगा. इनमें 20 एसटी ( घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका ) सीटें और 06 एससी (सिमरिया, चतरा, जुगसलाई, कांके, लातेहार, छत्तरपुर ) सीटें हैं. पहले फेज में एसटी की 20 में से 18 सीटों पर इंडिया ब्लॉक और सिर्फ 02 सीटों पर एनडीए काबिज है. इस फेज की 06 एससी सीटों में दोनों गठबंधन का 3-3 सीटों पर कब्जा है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
जीएफएक्स (ईटीवी भारत)
दूसरे फेज में भाजपा और झामुमो की परीक्षा

दूसरे फेज में एसटी की शेष 08 और एससी के रिजर्व 03 सीटों पर चुनाव होंगे. इस फेज की सभी 08 सीटें ( बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और खिजरी) इंडिया ब्लॉक के पाले में हैं. जबकि 03 एससी ( देवघर, जमुआ और चंदनकियारी) सीटें भाजपा के खाते में हैं. इस फेज में एनडीए के लिए बोरियो, दुमका, जामा और खिजरी सीट पर कब्जा करने का मौका मिलेगा तो वहीं इंडिया गठबंधन तीनों एससी सीटों पर बाजी पलटने की कोशिश करेगी.

रांची वासियों को दो दिन का लगेगा चक्कर

दरअसल, रांची जिला में रांची, हटिया, कांके, मांडर, तमाड़, सिल्ली और खिजरी समेत कुल 07 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन पहले फेज में रांची जिला की सिर्फ 05 सीटों पर ही चुनाव होना है. दूसरे फेज में सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. खास बात है कि हटिया और खिजरी का इलाका एक-दूसरे से सटा हुआ है. कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लगता है कि आप हटिया में हैं लेकिन खिजरी सीट के लिए वोट डालना होता है. वही स्थिति सिल्ली और कांके विस क्षेत्र की भी है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा, दो चरणों में होंगे चुनाव

झारखंड में इलेक्शन की बजी डुगडुगी! जानें, आपके इलाके में कब होगा मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या हेमंत सरकार पर एंटी इनकम्बेंसी डाल सकती है असर, क्या चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

रांचीः झारखंड में पहली बार सिर्फ दो फेज में चुनाव होने जा रहा है. यह पहला मौका है जब नीयत समय से एक माह पहले ही चुनाव संपन्न हो जाएगा. लिहाजा, सारी पार्टियां रेस हो गई हैं. गौर करने वाली बात है कि पहले फेज में 13 नवंबर को जिन 43 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, वहां मौजूदा गठबंधन के लिहाज से एनडीए का 17 सीटों (सरयू राय, चंपाई सोरेन समेत) पर कब्जा है. जबकि इंडिया गठबंधन के पास 26 सीटें हैं. जाहिर है कि पहले फेज में सत्ताधारी दलों पर दोबारा सीटें जीतने की चुनौती होगी. दूसरी तरफ झामुमो और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई गीता कोड़ा और चंपाई सोरेन की भी परीक्षा होगी. क्योंकि पहले फेज में ही कोल्हान में चुनाव है.

दूसरे फेज में 20 नवंबर को शेष 38 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें संथाल का पूरा इलाका शामिल है. दलबदल के लिहाज से देखें तो इन 38 सीटों में 16 सीटें (लोबिन, सीता समेत ) एनडीए के पास हैं. शेष 22 सीटें (जेपी पटेल समेत) इंडिया ब्लॉक के पाले में हैं. इस फेज में भी सत्ताधारी दलों के सामने परफॉर्मेंस को दोहराने और विपक्ष के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें निकालने का दबाव होगा.

पहले फेज में 37 में से 20 रिजर्व सीटों पर चुनाव

दरअसल, झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में 28 एसटी और 9 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं. पहले फेज में ज्यादातर रिजर्व सीटों पर चुनाव हो जाएगा. इनमें 20 एसटी ( घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका ) सीटें और 06 एससी (सिमरिया, चतरा, जुगसलाई, कांके, लातेहार, छत्तरपुर ) सीटें हैं. पहले फेज में एसटी की 20 में से 18 सीटों पर इंडिया ब्लॉक और सिर्फ 02 सीटों पर एनडीए काबिज है. इस फेज की 06 एससी सीटों में दोनों गठबंधन का 3-3 सीटों पर कब्जा है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
जीएफएक्स (ईटीवी भारत)
दूसरे फेज में भाजपा और झामुमो की परीक्षा

दूसरे फेज में एसटी की शेष 08 और एससी के रिजर्व 03 सीटों पर चुनाव होंगे. इस फेज की सभी 08 सीटें ( बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और खिजरी) इंडिया ब्लॉक के पाले में हैं. जबकि 03 एससी ( देवघर, जमुआ और चंदनकियारी) सीटें भाजपा के खाते में हैं. इस फेज में एनडीए के लिए बोरियो, दुमका, जामा और खिजरी सीट पर कब्जा करने का मौका मिलेगा तो वहीं इंडिया गठबंधन तीनों एससी सीटों पर बाजी पलटने की कोशिश करेगी.

रांची वासियों को दो दिन का लगेगा चक्कर

दरअसल, रांची जिला में रांची, हटिया, कांके, मांडर, तमाड़, सिल्ली और खिजरी समेत कुल 07 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन पहले फेज में रांची जिला की सिर्फ 05 सीटों पर ही चुनाव होना है. दूसरे फेज में सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. खास बात है कि हटिया और खिजरी का इलाका एक-दूसरे से सटा हुआ है. कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लगता है कि आप हटिया में हैं लेकिन खिजरी सीट के लिए वोट डालना होता है. वही स्थिति सिल्ली और कांके विस क्षेत्र की भी है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा, दो चरणों में होंगे चुनाव

झारखंड में इलेक्शन की बजी डुगडुगी! जानें, आपके इलाके में कब होगा मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या हेमंत सरकार पर एंटी इनकम्बेंसी डाल सकती है असर, क्या चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.