नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. गाजियाबाद में दूसरे फेज में लोकसभा का चुनाव होगा. 26 अप्रैल को गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. नामांकन करने का आखिरी दिन 4 अप्रैल होगा जबकि मतगणना 4 जून को होगी. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में भी दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. चुनाव प्रचार सामग्री और राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारने की कवायद शुरू हो गई है. गाजियाबाद जिला मुख्यालय समेत जनपद के विभिन्न इलाकों में नगर निगम और नगर पालिकाओं की टीमों द्वारा राजनीतिक दलों होर्डिंग उतारे जा रहे हैं. जिला प्रशासन आज शाम तक जनपद के सभी स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिग को हटाने में जुटा है.
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स
फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. कांग्रेस समाजवादी गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए अभी तक प्रत्याशी नहीं उतरा है.
लोकसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 841 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 29 लाख 38 हजार 845 मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें से 16 लाख 22 हजार 869 पुरुष और 13 लाख 15 हजार 872 महिला मतदाता है.
इसके साथ ही प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में भी दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. इस दिन यहां के 18.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में वोटर लिस्ट से हटाए गए 3.97 लाख मतदाताओं के नाम, जानें वजह