ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 55 प्रत्याशियों की किस्मत आज EVM में हो रही बंद, जानिए पांचों सीटों का गणित - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024 Voting in Uttarakhand उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है. राज्य की पांचों सीटों पर आज पहले ही चरण में वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे. आइए हम आपको बताते हैं, किन सीटों पर क्या है गणित और कितने मतदाता करेंगे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.

Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 6:00 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:03 AM IST

उत्तराखंड: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को मतदान हो रहा है. ये लोकसभा सीटें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार हैं. इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Lok Sabha Elections 2024
उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी मैदान में हैं.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट: उत्तराखंड के कुमाऊं जिले की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट एससी यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 13,39,327 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच है. अजय टम्टा 2019 में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से चुनाव जीते थे. अजय टम्टा को 20219 के चुनाव में 4,44,651 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 64 फीसदी था.

नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट: ये सीट भी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आती है. नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर 20,15,809 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच माना जा रहा है. अजय भट्ट 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत को हरा चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को 7,72,195 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 61 प्रतिशत था.

Lok Sabha Elections 2024
सबसे ज्यादा मतदाता हरिद्वार सीट पर हैं

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. इसे वीवीआईपी सीट भी कहते हैं. इस सीट पर 13,69,388 वोटर हैं. इस बार यहां 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने 2019 के विजेता तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा है. 2019 में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत को पौड़ी गढ़वाल सीट पर 5,06,980 वोट मिले थे. उनका मत शेयर 68 फीसदी था.

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट: ये भी सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. इस सीट पर 15,77,664 हैं. ये 15 लाख से ज्यादा वोटर इस बार चुनाव मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. टिहरी में मुख्य मुकाबला बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला के बीच माना जा रहा है. राजनीतिक समीक्षकों का आकलन है कि निर्दलीय बॉबी पंवार चुनाव परिणाम को गड़बड़ा सकते हैं. माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछली तीन बार से टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतती आ रही हैं. पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में माला को 5,65,333 वोटर मिले थे और उनका वोट शेयर 65 प्रतिशत था.

Lok Sabha Elections 2024
2019 में ऐसा रहा था चुनाव परिणाम

हरिद्वार लोकसभा सीट: हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. इस सीट पर 20,35,726 मतदाता हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है. बसपा की ओर से जमील अहमद कासमी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोकी है. यहां मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है. बीजेपी ने यहां से 2019 में जीते अपने उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट नहीं दिया. निशंक को 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,65,674 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52 प्रतिशत था.

4 जून को आएगा चुनाव परिणाम: पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान होना है. पहले चरण में आज 19 अप्रैल को देश की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ जाएगा.

चुनाव की ये रोचक खबरें भी पढ़ें:

उत्तराखंड: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को मतदान हो रहा है. ये लोकसभा सीटें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार हैं. इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Lok Sabha Elections 2024
उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी मैदान में हैं.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट: उत्तराखंड के कुमाऊं जिले की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट एससी यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 13,39,327 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच है. अजय टम्टा 2019 में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से चुनाव जीते थे. अजय टम्टा को 20219 के चुनाव में 4,44,651 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 64 फीसदी था.

नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट: ये सीट भी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आती है. नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर 20,15,809 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच माना जा रहा है. अजय भट्ट 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत को हरा चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को 7,72,195 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 61 प्रतिशत था.

Lok Sabha Elections 2024
सबसे ज्यादा मतदाता हरिद्वार सीट पर हैं

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. इसे वीवीआईपी सीट भी कहते हैं. इस सीट पर 13,69,388 वोटर हैं. इस बार यहां 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने 2019 के विजेता तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा है. 2019 में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत को पौड़ी गढ़वाल सीट पर 5,06,980 वोट मिले थे. उनका मत शेयर 68 फीसदी था.

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट: ये भी सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में है. इस सीट पर 15,77,664 हैं. ये 15 लाख से ज्यादा वोटर इस बार चुनाव मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. टिहरी में मुख्य मुकाबला बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला के बीच माना जा रहा है. राजनीतिक समीक्षकों का आकलन है कि निर्दलीय बॉबी पंवार चुनाव परिणाम को गड़बड़ा सकते हैं. माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछली तीन बार से टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतती आ रही हैं. पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में माला को 5,65,333 वोटर मिले थे और उनका वोट शेयर 65 प्रतिशत था.

Lok Sabha Elections 2024
2019 में ऐसा रहा था चुनाव परिणाम

हरिद्वार लोकसभा सीट: हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आती है. इस सीट पर 20,35,726 मतदाता हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है. बसपा की ओर से जमील अहमद कासमी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोकी है. यहां मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है. बीजेपी ने यहां से 2019 में जीते अपने उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट नहीं दिया. निशंक को 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,65,674 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52 प्रतिशत था.

4 जून को आएगा चुनाव परिणाम: पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान होना है. पहले चरण में आज 19 अप्रैल को देश की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ जाएगा.

चुनाव की ये रोचक खबरें भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.