रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं. शाम 7 बजे तक इन सीटों पर 63 प्रतिशत मतदान हुआ है.
झारंखेड में शाम 07 बजे तक ओवरऑल मतदान 63.00 % हुआ है. इसमें चतरा में 62.96%, हजारीबाग में 64.32 %, कोडरमा में 61.86%, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.26% मतदान हुआ है.
झारखंड में शाम पांच बजे तक 61.90 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें चतरा में 60.26 फीसदी, हजारीबाग में 63.66 फीसदी, कोडरमा में 61.60 फीसदी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में फीसदी मतदान हुआ है.
दोपहर तीन बजे तक चतरा में 54.74 प्रतिशत, हजारीबाग में 52.82 प्रतिशत और कोडरमा में 54.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गांडेय विधानसभा सीट के लिए 53.82 प्रतिशत मतदान हुआ. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान 17 वैलेट यूनिट, 10 सीयू और 63 वीवीपैट संसदीय क्षेत्रों में बदले गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक चतरा में 12 वैलेट यूनिट, 06 सीयू और 26 वीवीपैट बदले गए हैं. कोडरमा में 03 वैलेट यूनिट, 03 सीयू और 20 वीवीपैट बदले गए हैं. हजारीबाग में 02 वैलेट यूनिट, 01 सीयू और 17 वीवीपैट बदला गया है. मतदान शाम पांच बजे तक होनी है.
दोपहर एक बजे तक चतरा में 42.76 प्रतिशत, हजारीबाग में 40.16 प्रतिशत और कोडरमा में 42.73 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गांडेय विधानसभा सीट के लिए 40.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक चतरा में 26.18 प्रतिशत, हजारीबाग में 25.45 प्रतिशत और कोडरमा में 26.95 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गांडेय विधानसभा सीट के लिए 24.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि मतदान के दौरान गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर ईवीएम बदले गए हैं. मतदान के दौरान चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 6 बैलेट यूनिट, 3 कंट्रोल यूनिट और 16 वीवीपैट तकनीकी खराबी की वजह से बदले गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक चतरा में 6 वैलेट यूनिट, 3 कंट्रोल यूनिट और 8 वीवीपैट बदले गए हैं वहीं कोडरमा में 6 वीवीपैट बदले गए. बात यदि हजारीबाग की करें तो यहां 2 वीवीपैट बदले गए हैं. गांडेय उपचुनाव में मॉक पोल के दौरान एक बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट और तीन वीवीपैट बदले गए हैं.
पहले चरण की तुलना में धीमा है मतदान
झारखंड में बीते 13 मई को हुए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 11 बजे तक 27.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस तरह से देखें तो आज हो रहा मतदान धीमा है. हालांकि शाम पांच बजे तक मतदान होना है और इस दौरान जो कोई लाइन में रहेंगे उन्हें वोट देने दिया जायेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में चतरा में 64.98%, कोडरमा 66.68% और हजारीबाग में 64.85% मतदान हुए थे. गांडेय की बात करें तो यहां विधानसभा चुनाव 2019 में 69.56% मतदान हुए थे. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि चौथे चरण के चुनाव की तूलना में इस बार पांचवें चरण में मतदान प्रतिशत बढेगा.
सुबह 9 बजे तक चतरा में 11.43 प्रतिशत, हजारीबाग में 12.04 प्रतिशत और कोडरमा में 11.56 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गांडेय विधानसभा सीट के लिए 10.37 प्रतिशत मतदान हुआ.
मॉकपोल में बदले गए ईवीएम
चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार मॉकपोल के दौरान कई ईवीएम तकनीकी खामियों की वजह से बदले गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि चतरा में बीयू-13, सीयू-18 और 15 वीवीपैट बदले गए हैं. वहीं, कोडरमा में बीयू-07, सीयू-15 और वीवीपैट-11 बदले गए. बात यदि हजारीबाग की करें तो यहां बीयू 14, सीयू-19 और 15 वीवीपैट बदले गए हैं. खास बात यह है कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कोई भी ईवीएम मॉकपोल में नहीं बदले गए.
तीन लोकसभा सीटों पर कुल 58 लाख 34 हजार 618 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 29 लाख 99 हजार 233 पुरुष मतदाता, 28 लाख 35 हजार 329 महिला वोटर और 56 थर्ड जेंडर शामिल हैं. इस फेज में वोटिंग के लिए 6705 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 757 और ग्रामीण क्षेत्र में 6130 बूथ शामिल हैं.
सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजमात
पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. बॉर्डर एरिया में दोनों राज्यों के पुलिस जवानों के साथ-साथ केंद्रीय वालों की चेक पोस्ट बनाई गई है जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न हो. इस रास्ते से आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है. इधर, मतदान केन्द्रों पर नजर रखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होनेवाले मतदान के दौरान किसी तरह की शिकायत के लिए आयोग ने कंट्रोल रुम बनाया है जिस पर त्वरित कार्रवाई करने की व्यवस्था है.
चौथे चरण में 66.01 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड के पहले चरण के चुनाव में 13 मई को राज्य की चार सीटों पर 66.01% मतदान हुए. आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खूंटी में 69.93%, लोहरदगा में 66.45%, सिंहभूम में 69.32% और पलामू में 61.27% मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें-