बांसवाड़ा. लोकतंत्र की अमिट स्याही को सजाने का एकबार फिर वागड़ वासियों को मौका मिला है. इसकी कीमत महज 25 पैसे हो पर यह आपके भविष्य को संवारती है. देश की 18वीं लोक सभा चुनाव के लिए दक्षिणांचल के आदिवासी बहुल जिले बांसवाड़ा में रविवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डालें जाएंगे. दूसरे फेज की वोटिंग बांसवाड़ा के साथ ही प्रदेश के 13 अन्य सीट पर हो रही है. इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने सभी मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद श्री गोविंद गुरु कॉलेज से रवाना किया है. मतदान के बाद रविवार शाम 6 बजे बाद ईवीएम और वीवीपीएट यहां पर जमा होंगी. जिले की सीमाओं को एक प्रकार से सील कर दिया गया है. बिना जांच पड़ताल के एक भी दो पहिया या अन्य वाहन नहीं आ सकेगा.
बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र:
- कुल मतदाता - 22 लाख 607
- पुरुष मतदाता- 11 लाख 11 हजार 37
- महिला मतदाता- 10 लाख 89 हजार 548
- ट्रांसजेंडर मतदाता - 22
- जिल में पाेलिंग स्टेशन- 1451
- जिले में क्रिटिकल बूथ - 88
पढ़ें: मतदान दलों की रवानगी, 577 बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए रहेगी पैनी नजर - Loksabha Election 2024
अमिट स्याही
- 700 के पाेलिंग बूथ पर-एक स्याही बोतल
- 700 से अधिक पर-2 स्याही बोटल दी जाती
- एक स्याही बोटल की कीमत-174 रुपए
- स्याही का असर-एक सेकंड में
- फिर किसको पता-बनाने वाली कंपनी को
- यह कंपनी कहां पर है-मैसूर
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इद्रजीत यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग हर नियम की पालना करते हुए दलों को रवाना किया है. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा में एक-एक एएसपी को सुरक्षा प्रभारी बनाया है. ऐसे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वीप के जरिए जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, साथ ही हमारे यहां पुराने रिकार्ड के अनुसार हमें इस चुनाव में बंपर वोटिंग की उम्मीद है.
कहानी स्याही की: आजादी से ही अमिट स्याही की उपयोग चुनाव में होता आ रहा है. चुनाव आयोग की ओर से हमेशा एक मैसूर की एक ही कंपनी से इसे खरीदा जाता है. असामाजिक तत्व इसका उपयोग नहीं कर सकें, इसके लिए इसके निर्माण का फार्मूला कभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. यह स्याही हमारी अंगुली पर लगने के एक सेकंड में असर दिखाना शुरू कर देती है और करीब 10 दिन तक बनी रहती है.
बूंदी के 8 लाख से ज्यादा मतदाता: बूंदी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले की तीनों विधानसभाओं में शुक्रवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक 906 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. जिले में 8 लाख 69 हजार 329 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस बार मतदान केन्द्रों को तैयार किया गया है वहीं दिव्यांग मतदाताओं की सुगमता के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.