ETV Bharat / state

सारण लोकसभा सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान, इसबार मतगणना केंद्र में बदलाव - Loksabha Election

सारण लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. इसकी जानकारी डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. डीएम ने बताया कि इसबार मतगणना केंद्र में बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण लोकसभा सीट
सारण लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 10:58 PM IST

सारणः देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घोषणा कर दी गई है. 4 जून को देश में नई सरकार बन जाएगी. बिहार के 40 लोकसभा सीट में एक सारण लोकसभा सीट भी है जहां 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग की जाएगी. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की घोषणा के बाद सारण डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

26 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रियाः सारण डीएम अमन समीर ने शनिवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लोकसभा का चुनाव की प्रक्रिया 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने के साथ शुरू होगी. नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित है. निर्देशन पत्र के समीक्षा की 4 मई और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई को होगी. मतदान 20 मई को होगा. पूरे देश में 4 जून को गिनती की जाएगी.

"सारण लोकसभा चुनाव को लेकर 3029 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3055859 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस बार जिले में कुछ नई व्यवस्था की गई है. छपरा में इस बार मतगणना केंद्र को बदला गया है. हर बार मतगणना छपरा स्थित जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में होती थी लेकिन इस बार बाजार समिति प्रांगण में होगी." -अमन समीर, डीएम, सारण

सुरक्षा के इंतजामः जिले में 6 जगह डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. यहीं से मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना किए जाएंगे. मतदान के पश्चात ईवीएम बाजार समिति प्रांगन में जमा किए जाएंगे. डीएम ने बताया कि इस बार लगभग 30 से 35% मतदान केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में है. इनकी संख्या घट बढ़ सकती है. इसको लेकर लगातार सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग शुरूः डीएम ने लोगों से अपील की है कि भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए पहुंचे. सख्ती को लेकर बराबर सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया जाएगा. जिले से लगे वाली अंतर राज्य और अंतर जिले की सीमा पर चेकिंग व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है. सभी आने-जाने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में आपके जिले में कब है चुनाव? एक क्लिक में जानें चरण और मतदान की तारीख

सारणः देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घोषणा कर दी गई है. 4 जून को देश में नई सरकार बन जाएगी. बिहार के 40 लोकसभा सीट में एक सारण लोकसभा सीट भी है जहां 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग की जाएगी. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की घोषणा के बाद सारण डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

26 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रियाः सारण डीएम अमन समीर ने शनिवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लोकसभा का चुनाव की प्रक्रिया 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने के साथ शुरू होगी. नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित है. निर्देशन पत्र के समीक्षा की 4 मई और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई को होगी. मतदान 20 मई को होगा. पूरे देश में 4 जून को गिनती की जाएगी.

"सारण लोकसभा चुनाव को लेकर 3029 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3055859 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस बार जिले में कुछ नई व्यवस्था की गई है. छपरा में इस बार मतगणना केंद्र को बदला गया है. हर बार मतगणना छपरा स्थित जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में होती थी लेकिन इस बार बाजार समिति प्रांगण में होगी." -अमन समीर, डीएम, सारण

सुरक्षा के इंतजामः जिले में 6 जगह डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. यहीं से मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना किए जाएंगे. मतदान के पश्चात ईवीएम बाजार समिति प्रांगन में जमा किए जाएंगे. डीएम ने बताया कि इस बार लगभग 30 से 35% मतदान केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में है. इनकी संख्या घट बढ़ सकती है. इसको लेकर लगातार सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग शुरूः डीएम ने लोगों से अपील की है कि भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए पहुंचे. सख्ती को लेकर बराबर सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया जाएगा. जिले से लगे वाली अंतर राज्य और अंतर जिले की सीमा पर चेकिंग व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है. सभी आने-जाने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में आपके जिले में कब है चुनाव? एक क्लिक में जानें चरण और मतदान की तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.