ETV Bharat / state

हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई को, 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता - Haryana Lok Sabha Election Voting

Haryana Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए हरियाणा में मतदान जारी है. हरियाणा में भी 10 लोकसभा सीटों समेत करनाल विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

Haryana Lok Sabha Election Voting
हरियाणा में मतदान. (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 9:08 PM IST

Updated : May 25, 2024, 7:11 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का चुनाव 25 मई को यानी आज हो रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारत के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. कल ही करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान है.

हरियाणा में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रदेश के 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत अपने मतों के जरिए ईवीएम में बंद करेंगे, जिसका फैसला 4 जून को मतगणना के दिन होगा. चुनाव आयोग ने लोगों से बढ़ चढ़कर वोट देने की अपील की है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली छात्रों को ड्रॉ के जरिए 10 हजार नकद इनाम देने की भी व्यवस्था की गई है.

प्रदेश में कुल 20031 मतदान केंद्र:

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 19 हजार 812 स्थाई और 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं. शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 470 और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हजार 342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जबकि 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा, 96 मतदान केंद्र पर यूथ कर्मचारी और 71 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं सहित हीट वेव के मद्देनजर अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

96 हजार कर्मचारी मतदान केंद्रों की ड्यूटी पर:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा लगभग 96 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी (सुरक्षा बलों को छोड़कर) मतदान केंद्रों की डयूटी पर रहेंगे. इसके अलावा उड़न दस्ते, ऑब्जर्वर सहित माईक्रो ऑब्जर्वर विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगें. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें

स्कूली बच्चे जीत सकते हैं 10 हजार का इनाम

मतदान के दिन स्कूली बच्चे भी 'चुनाव का पर्व-देश का गर्व' में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें सकेंगे. इसके लिए अनूठी पहल की गई है. इसमें स्कूली बच्चों को नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. इस पहल के तहत बच्चों द्वारा मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी है. जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए और 2.5 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

स्कूल को 25 हजार का विशेष पुरस्कार:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है. यह लिंक मतदान दिवस, 25 मई की सुबह 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा. इस पर रात 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी. यह पहल मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान अधिकारों के प्रति सजग करने को लेकर है.

अर्ध सैनिक बलों की 112 कंपनियां तैनात

हरियाणा में शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. 23 मई को हरियाणा के डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही हरियाणा पुलिस के 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी (एसपीओ सहित) और 24 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतरराज्यीय (इंटर स्टेट) सीमाओं पर कुल 300 नाके लगाए जाएंगे.

3033 संवेदनशील और 51 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

हरियाणा में मतदान के लिए कुल 3033 मतदान केंद्रों को संवेदनशील (क्रिटिकल) और 51 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके अलावा प्रदेश में 418 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 415 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 34 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर 1039 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई हैं, जो दिन-रात गश्त कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव के लिए सुरक्षा कड़ी, तैनात रहेंगी अर्ध सैनिक बलों की 112 कंपनियां, 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
ये भी पढ़ें- ये 5 मुद्दे हरियाणा में बीजेपी का कहीं खेल ना बिगाड़ दें, 25 को है मतदान
ये भी पढ़ें- हरियाणा में वोटिंग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात

चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का चुनाव 25 मई को यानी आज हो रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारत के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. कल ही करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान है.

हरियाणा में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रदेश के 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत अपने मतों के जरिए ईवीएम में बंद करेंगे, जिसका फैसला 4 जून को मतगणना के दिन होगा. चुनाव आयोग ने लोगों से बढ़ चढ़कर वोट देने की अपील की है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली छात्रों को ड्रॉ के जरिए 10 हजार नकद इनाम देने की भी व्यवस्था की गई है.

प्रदेश में कुल 20031 मतदान केंद्र:

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 19 हजार 812 स्थाई और 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं. शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 470 और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हजार 342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जबकि 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा, 96 मतदान केंद्र पर यूथ कर्मचारी और 71 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं सहित हीट वेव के मद्देनजर अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

96 हजार कर्मचारी मतदान केंद्रों की ड्यूटी पर:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा लगभग 96 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी (सुरक्षा बलों को छोड़कर) मतदान केंद्रों की डयूटी पर रहेंगे. इसके अलावा उड़न दस्ते, ऑब्जर्वर सहित माईक्रो ऑब्जर्वर विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगें. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें

स्कूली बच्चे जीत सकते हैं 10 हजार का इनाम

मतदान के दिन स्कूली बच्चे भी 'चुनाव का पर्व-देश का गर्व' में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें सकेंगे. इसके लिए अनूठी पहल की गई है. इसमें स्कूली बच्चों को नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. इस पहल के तहत बच्चों द्वारा मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी है. जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए और 2.5 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

स्कूल को 25 हजार का विशेष पुरस्कार:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है. यह लिंक मतदान दिवस, 25 मई की सुबह 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा. इस पर रात 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी. यह पहल मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान अधिकारों के प्रति सजग करने को लेकर है.

अर्ध सैनिक बलों की 112 कंपनियां तैनात

हरियाणा में शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. 23 मई को हरियाणा के डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही हरियाणा पुलिस के 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी (एसपीओ सहित) और 24 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतरराज्यीय (इंटर स्टेट) सीमाओं पर कुल 300 नाके लगाए जाएंगे.

3033 संवेदनशील और 51 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

हरियाणा में मतदान के लिए कुल 3033 मतदान केंद्रों को संवेदनशील (क्रिटिकल) और 51 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके अलावा प्रदेश में 418 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 415 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 34 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर 1039 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई हैं, जो दिन-रात गश्त कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव के लिए सुरक्षा कड़ी, तैनात रहेंगी अर्ध सैनिक बलों की 112 कंपनियां, 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
ये भी पढ़ें- ये 5 मुद्दे हरियाणा में बीजेपी का कहीं खेल ना बिगाड़ दें, 25 को है मतदान
ये भी पढ़ें- हरियाणा में वोटिंग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात
Last Updated : May 25, 2024, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.