सिवान: लोकसभा चुनाव के छठे फेज के तहत बिहार की जिन 8 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. उनमें सिवान लोकसभा सीट बेहद खास है. इस सीट से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने जेडीयू से विजयलक्ष्मी कुशवाहा और आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया.
Siwan Lok Sabha Seat Voting:
- सिवान में शाम 6 बजे तक 52.50 प्रतिशत मतदान
- सिवान में शाम 5 बजे तक 47.49 प्रतिशत मतदान
- सिवान में दोपहर 3 बजे तक 39.81 प्रतिशत मतदान
- सिवान में दोपहर 1 बजे तक 31.59 प्रतिशत मतदान
- सिवान में 11 बजे तक 22.42 फीसदी मतदान
- सिवान में सुबह 9 बजे तक 10.54 फीसदी वोटिंग
- जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के बरासो स्थित मतदान केंद्र पर जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी ने किया मतदान.
- मतदान के बाद बोली हिना शहाब- मैं सब पर भारी हूं, नतीजा ऐतिहासिक होगा
- निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने सिवान के प्रतापपुर गांव में डाला वोट
- सिवान लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू
- 1873 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
- हिना शहाब, विजय लक्ष्मी कुशवाहा और अवध बिहारी चौधरी के बीच मुकाबला
1873 मतदान केंद्रों पर चुनावः सिवान लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 873 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जिनमें 1015 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी बूथों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है. पूरे लोकसभा क्षेत्र को 291 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं 24 रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. जबकि 65 जोनल दंडाधिकारी भी बनाए गए हैं.
मतदाताओं की कुल संख्याः 2024 के लोकसभा चुनाव में सिवान लोकसभा सीट से सांसद चुनने के लिए कुल 18 लाख 96 हजार 512 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 87 हजार 808 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 8 हजार 649 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 55 है.
6 विधानसभा सीटों में से 5 पर महागठबंधन का कब्जाः सिवान लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं- सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बड़हरिया. इन 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर महागठबंधन का कब्जा है, एकमात्र सीट दरौंदा पर बीजेपी का कब्जा है. यहां से बीजेपी के करणजीत सिंह विधायक हैं,
हिना की दावेदारी सब पर भारीः सिवान लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद ही दिलचस्प है, क्योंकि यहां से दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. हिना ने चुनाव मैदान में आकर सिवान से NDA और महागठबंधन दोनों का समीकरण बिगाड़ दिया है. यहां NDA की ओर से जेडीयू के टिकट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा चुनाव लड़ रही हैं तो आरजेडी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सिवान से विधायक अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें:
सिवान और शिवहर की जंग में साहब बीवी और गैंगस्टर, जानें कौन किस पर भारी? - lok sabha election 2024