ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्म हो गयी. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दूसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई.

Voting in last phase concluded peacefully amid sporadic incidents for Jharkhand assembly elections 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस नोडल पदाधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 8:21 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 8:13 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का इस बार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. दो चरणों में हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई राजनीतिक दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गयी है. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस नोडल पदाधिकारी की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान

दो चरणों में हुए मतदान में कोई बड़ी हिंसक वारदात नहीं हुई है. पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के अनुसार छिटपुट घटना को छोड़कर मतदान ओवर ऑल शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराना चुनौतीपूर्ण था. केंद्रीय बलों के साथ साथ राज्य पुलिस की कंपनी लगाई गई. बार्डर वाले इलाकों में खासकर दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.

पहला चरण 13 और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में हुए मतदान के बाद सबकी नजरें 23 नवंबर को आनेवाले जनादेश पर टिकी हुई है. इन सबके बीच झारखंड के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सीता सोरेन, मीरा मुंडा, गीता कोड़ा, डॉ. रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर सहित कई शामिल हैं. दोनों चरणों के चुनाव में कुल 1213 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.

कई मायनों में अहम रहा 2024 का विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 कई मायनों में अहम रहा. पहली बार राज्य में दो चरणों का मतदान हुआ जिसमें लोगों ने जमकर भागीदारी निभाई. पहले चरण में करीब तीन फीसदी मतदान 2019 के चुनाव से अधिक हुए, जिसमें 43 में से 37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदाता के अपेक्षा अधिक मतदान किया. दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें शाम 5 बजे तक 68.45% मतदान हुए हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा नाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुए हैं, यहां 80.30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं सबसे कम मतदान बोकारो में हुआ है जहां 50.52% मतदान हुए हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार मतदान प्रतिशत में बदलाव कल तक संभव है और इसे अंतिम रुप से जारी किया जाएगा. इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा संथाल में मतदाताओं का उत्साह देखा गया जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी कतारें दिनभर लगी रही. महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में अब तक जानकारी के मुताबिक करीब तीन प्रतिशत अधिक मतदान हुए हैं. 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र में 76.39% मतदान हुए थे.

बहरहाल मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने से चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है. वहीं अब सबकी नजर 23 नवंबर को होनेवाले मतगणना पर टिकी है. जिस दिन यह तय होगा कि आखिर किसे जनमत मिला है.

इसे भी पढ़ें- Poll of Polls: एग्जिट पोल के अनुमान जारी, महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की सरकार !

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न, 67.59 प्रतिशत मतदान

रांची: झारखंड विधानसभा का इस बार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. दो चरणों में हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई राजनीतिक दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गयी है. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस नोडल पदाधिकारी की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान

दो चरणों में हुए मतदान में कोई बड़ी हिंसक वारदात नहीं हुई है. पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के अनुसार छिटपुट घटना को छोड़कर मतदान ओवर ऑल शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराना चुनौतीपूर्ण था. केंद्रीय बलों के साथ साथ राज्य पुलिस की कंपनी लगाई गई. बार्डर वाले इलाकों में खासकर दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.

पहला चरण 13 और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में हुए मतदान के बाद सबकी नजरें 23 नवंबर को आनेवाले जनादेश पर टिकी हुई है. इन सबके बीच झारखंड के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सीता सोरेन, मीरा मुंडा, गीता कोड़ा, डॉ. रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर सहित कई शामिल हैं. दोनों चरणों के चुनाव में कुल 1213 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.

कई मायनों में अहम रहा 2024 का विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 कई मायनों में अहम रहा. पहली बार राज्य में दो चरणों का मतदान हुआ जिसमें लोगों ने जमकर भागीदारी निभाई. पहले चरण में करीब तीन फीसदी मतदान 2019 के चुनाव से अधिक हुए, जिसमें 43 में से 37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदाता के अपेक्षा अधिक मतदान किया. दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें शाम 5 बजे तक 68.45% मतदान हुए हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा नाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुए हैं, यहां 80.30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं सबसे कम मतदान बोकारो में हुआ है जहां 50.52% मतदान हुए हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार मतदान प्रतिशत में बदलाव कल तक संभव है और इसे अंतिम रुप से जारी किया जाएगा. इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा संथाल में मतदाताओं का उत्साह देखा गया जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी कतारें दिनभर लगी रही. महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में अब तक जानकारी के मुताबिक करीब तीन प्रतिशत अधिक मतदान हुए हैं. 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र में 76.39% मतदान हुए थे.

बहरहाल मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने से चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है. वहीं अब सबकी नजर 23 नवंबर को होनेवाले मतगणना पर टिकी है. जिस दिन यह तय होगा कि आखिर किसे जनमत मिला है.

इसे भी पढ़ें- Poll of Polls: एग्जिट पोल के अनुमान जारी, महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की सरकार !

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न, 67.59 प्रतिशत मतदान

Last Updated : Nov 21, 2024, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.