ETV Bharat / state

सरायकेला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ईचागढ़ में मतदान को लेकर दिखा लोगों में उत्साह, बेखौफ होकर मतदाताओं ने की वोटिंग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha election in Jharkhand.देश में छठे चरण और झारखंड में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव के तहत वोटिंग 25 मई को हुई. झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान प्रक्रिया जारी है. इस दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह नजर आया.

Lok Sabha Election In Jharkhand
सरायकेला के ईचागढ़ मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए कतारबद्ध लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 12:59 PM IST

जानकारी देते चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सरायकेला: झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में जिले के रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन फिर भी मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. लोगों ने कतारबद्ध होकर वोटिंग की.

सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे लोग

नक्सल प्रभावित हेसाकोचा के मतदान केंद्र में सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई. यहां वृद्ध महिलाओं ने भी सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पूर्व यहां के ग्रामीणों को मतदान करने के लिए आठ से 10 किलोमीटर दूर पालना गांव में जाना पड़ता था, लेकिन इस बार सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हुई.

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम

वहीं मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मतदान केंद्र पर चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया सभी बूथों पर जारी रहेगी.

मतदान केंद्र में की गई थी आकर्षक सजावट

आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्र को सजाया गया है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई आदिम बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्रों को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मतदाताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है. तुलाग्राम स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं. यहां डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें-

LIVE UPDATES: झारखंड की चार सीटों मतदान जारी, 11 बजे तक 27.80 फीसदी वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

Voting Percentage Update: झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत वोटिंग, जानिए एक-एक सीट का हाल - LOK SABHA ELECTION 2024

मतदाताओं में गजब का उत्साह, वोट करने के बाद बोले एसएसपी, निर्भीक होकर करें मतदान, पुलिस आपके साथ - Lok Sabha Election 2024

जानकारी देते चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सरायकेला: झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में जिले के रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन फिर भी मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. लोगों ने कतारबद्ध होकर वोटिंग की.

सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे लोग

नक्सल प्रभावित हेसाकोचा के मतदान केंद्र में सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई. यहां वृद्ध महिलाओं ने भी सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पूर्व यहां के ग्रामीणों को मतदान करने के लिए आठ से 10 किलोमीटर दूर पालना गांव में जाना पड़ता था, लेकिन इस बार सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हुई.

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम

वहीं मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मतदान केंद्र पर चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया सभी बूथों पर जारी रहेगी.

मतदान केंद्र में की गई थी आकर्षक सजावट

आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्र को सजाया गया है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई आदिम बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्रों को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मतदाताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है. तुलाग्राम स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं. यहां डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें-

LIVE UPDATES: झारखंड की चार सीटों मतदान जारी, 11 बजे तक 27.80 फीसदी वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

Voting Percentage Update: झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत वोटिंग, जानिए एक-एक सीट का हाल - LOK SABHA ELECTION 2024

मतदाताओं में गजब का उत्साह, वोट करने के बाद बोले एसएसपी, निर्भीक होकर करें मतदान, पुलिस आपके साथ - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.