रांचीः झारखंड विधानसभा का चुनावी समर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान है. झारखंड के कुल 2 करोड़ 60 लाख मतदाताओं में से करीब आधे लोगों ने पहले चरण में अपने मतधिकार का प्रयोग किया. अब शेष 12 जिलों के करीब सवा करोड़ वोटर्स 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 528 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे.
20 नवंबर यानी आज मतदान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इससे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से दूसरे और अंतिम चरण में 21 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा और बाकी पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
इस चरण में 17 हजार 062 कंट्रोल यूनिट, 22 हजार 217 बैलेट यूनिट और 18 हजार 483 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चरण में मतदान के लिए कुल 14 हजार 218 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 2 हजार 414 शहरी और 11 हजार 804 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इस बार के चुनाव में यूनिक बूथ से लेकर महिला, निशक्त एवं युवाओं द्वारा संचालित बूथ बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करने की तैयारी है. मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कैमरे लगाए गए हैं. वोटिंग पर नजर रखने के लिए आयोग के द्वारा गठित कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी.
जिन 12 जिलों में दूसरे चरण के मतदान हो रहा है. वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त तैनाती की गयी है. इसके अलावा मतदान के लिए महिला सुरक्षा बलों को भी लगाया गया है. इसके साथ ही मतदान वाले जिलों में वहां की ट्रैफिक व्यवस्था में भी तब्दीलियां की गयी हैं. जिसमें भारी वाहनों का शहर में प्रवेश के साथ-साथ वोटिंग को लेकर रूट भी डायवर्ट किए गये हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें 528 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है.
दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव झारखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेगा. इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं जहां दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. एक तरफ चुनाव मैदान जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी गांडेय सीट से चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो, बाबूलाल मरांडी, सीता सोरेन सहित हेमंत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य तय होना है.
इसे भी पढ़ें- दूसरे चरण के मतदान को लेकर बोले सीईओ, व्यवस्था है चाक चौबंद, निर्भीक होकर करें वोटिंग
इसे भी पढ़ें- अंतिम फेज की 38 सीटों का लेखा-जोखा, कांग्रेस के प्रदर्शन से तय होगा सत्ता का समीकरण!
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के 38 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए हर एक सीट का समीकरण