रांची: झारखंड में सरकारी डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ यानी झासा की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 19 जनवरी को मतदान होगा. संगठन चुनाव पदाधिकारी डॉ. लाल मांझी ने झासा चुनाव 2024-26 के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. चुनाव समिति के प्रमुख के रूप में मनोनीत डॉ. लाल मांझी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. पंकज कुमार और डॉ. विकास कुमार गुप्ता की टीम ने 14 दिसंबर को बैठक कर 19 जनवरी 2025 को द्विवार्षिक संगठन चुनाव कराने का निर्णय लिया.
झासा के वर्तमान संरक्षक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी डॉक्टर (झारखंड स्वास्थ्य सेवा) झासा के सदस्य हैं. इस बार जिन पदों के लिए चुनाव होना है, उनमें झासा अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयोजक, संयुक्त सचिव समेत कई पद शामिल हैं.
डॉ. लाल मांझी ने कहा कि सारी चुनाव प्रक्रिया स्वच्छ और पारदर्शी माहौल में पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि झासा की चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन कार्य किया जाएगा, जबकि 19 जनवरी 2025 को मतदान होगा. उसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
डॉ. अखिलेश झा ने कहा कि मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है. इस बार करीब 15 सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि झासा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयोजक के एक-एक पद के लिए मतदान होगा, जबकि उपाध्यक्ष के लिए पांचों प्रमंडल से एक-एक, मुख्यालय से एक, महिला विंग से एक तथा डेंटल से 01 सहित कुल 08 पदों के लिए 19 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिला विंग को छोड़कर उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव जैसे 07 पदों के लिए चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में हुए मतदान का ऑनलाइन डाटा लेकर उसी दिन शाम तक आईएमए भवन में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
हेमंत सरकार का फरमान नहीं मानेंगे राज्य के सरकारी चिकित्सक! अटेंडेंस पोर्टल से नहीं बनायेंगे हाजिरी